स्टोक्स की चोट का रविवार का स्कैन किया गया, जिसके बाद उन्हें डरहम में शुक्रवार से होने वाले टेस्ट मैच के लिए आराम करने की सलाह दी गई। इसी के बाद वोक्स को टीम में शामिल किया गया। वोक्स मंगलवार को टीम के साथ जुड़ेंगे। इंग्लिश टीम ने हेडिंग्ले में खेला गया पहला टेस्ट मैच पारी के अंतर से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इंग्लिश टीम : एलिस्टर कुक (कप्तान), मोइन अली, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयर्सटो, जेस बॉल, स्टुअर्ट ब्रॉड, निक काम्पटन, स्टीवन फिन, एलेक्स हेल्स, जोए रूट, जेम्स विंस और क्रिस वोक्स। --आईएएनएस
Edited by Staff Editor