इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मैच में मिली जीत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अगर इंग्लैंड की टीम दूसरे टेस्ट मैच में भी इसी तरह की स्थिति में पड़ी तो एक बार फिर वो इसी तरह का फैसला लेंगे जैसा पहले टेस्ट मैच में लिया है।
17 सालों में पहली बार पाकिस्तान में टेस्ट खेलने आई इंग्लैंड ने सीरीज की धमाकेदार शुरुआत की और अपने शानदार खेल के दम पर जबरदस्त जीत दर्ज की। इंग्लैंड ने जब अपनी पारी को थोड़ा जल्दी डिक्लेयर किया तब सब चौंक गए और लगा कि कहीं मेहमान टीम ने गलती तो नहीं कर दी। हालांकि इंग्लैंड के गेंदबाजों ने इस फैसले को सही साबित किया और पाकिस्तान को समेट कर जीत हासिल की।
हम ड्रॉ के लिए नहीं बल्कि रिजल्ट के लिए खेलते हैं - बेन स्टोक्स
बेन स्टोक्स के मुताबिक वो टेस्ट क्रिकेट में रिजल्ट के लिए खेलते हैं ना कि ड्रॉ के लिए। उन्होंने पहले टेस्ट मैच में मिली जीत के बाद कहा 'जबसे मैंने कप्तानी संभाली है हम यही चीज करने की कोशिश कर रहे हैं। उम्मीद है कि उप महाद्वीप में जिस तरह की क्रिकेट खेली जाती है अब उसमें बदलाव होगा। टेस्ट क्रिकेट को हमेशा एक ही तरह से खेलने वाला गेम माना जाता है। कहा जाता है कि ऑस्ट्रेलिया की सीरीज 15 दिनों का टेस्ट मैच थी। हमने अपनी टीम को बता दिया है कि हम हर एक मुकाबले में जीतने की कोशिश करेंगे। अगर हम एक बार फिर इसी पोजिशन में आए तो मैं एक बार फिर ऐसा ही फैसला लूंगा।'
इंग्लिश कप्तान ने आगे कहा कि मुझे ड्रॉ खेलने में कोई दिलचस्पी नहीं, ड्रेसिंग रूम को ड्रॉ खेलने में कोई दिलचस्पी नहीं। हम भाग्यशाली रहे कि दूसरी पारी में गेंद रिवर्स स्विंग हुआ।