इंग्लैंड टेस्ट टीम (England Cricket Team) के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने उन क्रिकेटर्स को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है जो इन दिनों अपने देश की बजाय फ्रेंचाइज क्रिकेट में खेलना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। बेन स्टोक्स के मुताबिक जो खिलाड़ी ये फैसला ले रहे हैं, आप उनसे असहमत नहीं हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि हर कोई अपनी और फैमिली का फ्यूचर सिक्योर करना चाहता है और इसी वजह से वो इन लीग्स को ज्यादा महत्व देते हैं।
दरअसल हाल ही में कई ऐसे उदाहरण देखने को मिले हैं जब क्रिकेटरों ने अपनी नेशनल टीम का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ठुकरा विदेशी लीग के साथ करार कर लिया है। न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड की बजाय टी20 लीग्स में खेलना पसंद किया। वहीं इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड भी शायद ये रास्ता अपना सकते हैं। उन्होंने इस बात के संकेत दे दिए हैं। इससे पहले जेसन रॉय ने मेजर लीग क्रिकेट में खेलने के लिए इंग्लैंड का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ठुकरा दिया था।
खिलाड़ियों का टी20 लीग्स में खेलना गलत नहीं है - बेन स्टोक्स
बेन स्टोक्स के मुताबिक वो खिलाड़ियों से इस मामले में सहमत हैं, क्योंकि क्रिकेट काफी तेजी से बदल रहा है। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा,
हम सबको पता है कि क्रिकेट की पूरी तस्वीर ही बदल रही है। ये उन प्लेयर्स के लिए काफी अच्छी चीज है जो अभी गेम का हिस्सा हैं और जो इस गेम का हिस्सा बनने वाले हैं। अगर कोई खिलाड़ी अपनी फैमिली के फ्यूचर और सिक्योरिटी के लिए ये फैसला लेता है तो फिर आप उससे असहमत नहीं हो सकते हैं। जितने ज्यादा मौके होंगे, उतने ही ज्यादा लोग इस खेल में करियर बनाने की सोचेंगे। हर किसी का अपना नजरिया होता है और वो उसी हिसाब से फैसला लेते हैं।