इंग्लैंड टीम के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने वर्ल्ड कप 2023 से जल्दी वापस घर जाने की खबरों को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। बेन स्टोक्स ने कहा कि वो वर्ल्ड कप में एक टीम के तौर पर यहां पर आए थे और एक टीम के तौर पर ही जाएंगे। बेन स्टोक्स के मुताबिक वो इंग्लैंड टीम को बीच में छोड़कर वापस नहीं जाएंगे।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए मौजूदा वर्ल्ड कप काफी खराब रहा है। अभी तक वो मात्र दो ही मुकाबले जीत पाए हैं। वो डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर आए थे लेकिन पहले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गए। उनके चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था लेकिन नीदरलैंड्स के खिलाफ जीत हासिल करके उन्होंने अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। इंग्लैंड के लिए इस बार कई सारे प्लेयर्स का प्रदर्शन उतना ज्यादा अच्छा नहीं रहा।
हम एक टीम के तौर पर वापस जाएंगे - बेन स्टोक्स
इस बीच ये भी बयान आया कि इंग्लैंड को वर्ल्ड कप से वापस आ जाना चाहिए और अपनी फिटनेस पर ध्यान देना चाहिए लेकिन स्टोक्स ने इससे इंकार किया है। पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी लीग मुकाबले से पहले उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा,
चीजें हमारे हिसाब से नहीं गईं तो इसका ये मतलब नहीं कि मैं टीम को बीच में छोड़कर जल्दी जाना चाहता था। हम एक टीम के तौर पर यहां पर आए थे और एक टीम के तौर पर ही यहां से वापस जाएंगे।
आपको बता दें कि इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भी कहा था कि बेन स्टोक्स आधे वर्ल्ड कप से पहले वापस इंग्लैंड नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा था,
ये बेन स्टोक्स का स्टाइल नहीं है। वो यहां पर वर्ल्ड कप खेलने के लिए आए हैं। वो यहां पर रहना चाहते हैं। बेन स्टोक्स ने कहा कि हमारे लिए सबसे जरूरी ये है कि हम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करें।