इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच से पहले रांची की पिच को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। स्टोक्स ने कहा कि उन्होंने इस तरह की पिच आज तक नहीं देखी है। बेन स्टोक्स के मुताबिक पिच को देखकर ये बिल्कुल भी अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है कि ये किस तरह से खेलेगी।
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा। टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे है और वो चाहेंगे कि ये मुकाबला जीतकर सीरीज को पूरी तरह से अपने नाम कर लिया जाए। वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड की कोशिश यही रहेगी कि इस मुकाबले में जीत हासिल करके कमबैक किया जाए।
पिच को लेकर कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है - बेन स्टोक्स
दोनों ही टीमें इस वक्त रांची में प्रैक्टिस कर रही हैं। वहीं इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स से जब पिच के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें कुछ भी समझ नहीं आ रहा है कि पिच किस तरह से खेलेगी। बीबीसी स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
मैंने इस तरह की पिच पहले कभी नहीं देखी थी। मुझे कोई आइडिया नहीं है और इसी वजह से मुझे नहीं पता कि क्या हो सकता है। अगर आप उल्दी दिशा से देखें तो भारत में आमतौर पर जिस तरह की पिचें होती हैं, उससे ये काफी अलग है। चेंजिंग रूम से देखने पर ये काफी ग्रीन लगती है लेकिन जब आप करीब जाते हैं तो फिर ये काफी डार्क है और कुछ क्रैक भी हैं।
आपको बता दें कि भारत में पिचें आमतौर पर स्पिनरों के लिए मददगार होती हैं। पिच से स्पिनर्स को काफी ज्यादा टर्न मिलता है। पहले तीन मैचों में कुछ ऐसा ही देखने को मिला था। अब देखने वाली बात होगी कि चौथे मैच में किस तरह की पिच रहती है।