इंग्लैंड (England Cricket Team) के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने भारत के खिलाफ राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट मुकाबले में टीम को मिली हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस मैच में जिस गेम प्लान के साथ वो आए थे, वो काम नहीं किया और कई बार ऐसा हो जाता है। बेन स्टोक्स के मुताबिक अब उनकी टीम बचे हुए दो मुकाबलों में जीत की कोशिश करेगी।
टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में 434 रनों से जबरदस्त जीत हासिल की। इस तरह से टीम इंडिया ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। भारत की पहली पारी के 445 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 319 रन बनाए थे। दूसरी पारी में भारत ने 430/4 का स्कोर बनाया और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 557 रनों का विशाल लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 122 रनों पर ही ढेर हो गई और काफी बड़े अंतर से वो ये मुकाबला हार गए।
बेन डकेट की पारी काफी शानदार रही - बेन स्टोक्स
मैच के बाद बातचीत के दौरान बेन स्टोक्स ने बेन डकेट के पहली पारी में शतकीय पारी की तारीफ की और साथ ही टीम की हार की वजह भी बताई। उन्होंने कहा,
बेन डकेट ने काफी अविश्वसनीय पारी खेली। हम उस तरह का टोन सेट करना चाहते थे। हमें भारत के टोटल के करीब पहुंचना चाहिए था और हम कल ही गेंदबाजी करना चाहते थे लेकिन उससे पहले ही गेंदबाजी आ गई। कई बार गेम प्लान काम नहीं करता है और इस मैच में वैसा ही हुआ। ड्रेसिंग रूम में लोग क्या सोचते हैं, हम उस पर ध्यान देते हैं और बाहरी चीजों के बारे में नहीं सोचते हैं। हमारे पास सीरीज में वापसी करने का मौका है। सीरीज अपने नाम करने के लिए हमें अगले दो मैच जीतने ही होंगे।