राजस्थान रॉयल्स का दिग्गज खिलाड़ी पूरे IPL के लिए हुआ बाहर, टीम के लिए बुरी खबर

बेन स्टोक्स (Ben Stokes) इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर हो गए हैं और यह उनका हाथ टूटे होने का संदेह होने के चलते हुआ है। इंग्लैंड का यह ऑल राउंडर पंजाब किंग्स के खिलाफ सोमवार को मैच के दौरान क्रिस गेल का कैच लेने के प्रयास में चोटिल हो गया। मैच में पहले एक मौका गंवाने के बाद स्टोक्स इस कैच को लेकर के लिए ग्राउंड से लम्बी दौड़ लगाकर आए और डाइव लगाकर कैच को लपका।

कैच के बाद साथी खिलाड़ियों के साथ जश्न मनाने का प्रयास करते हुए उन्हें अपनी चोट के बारे में अहसास हुआ। हालांकि वह खेल में बने रहे लेकिन ओवर डालने के लिए नहीं आए। चोट से पहले वह एक ओवर डाल चुके थे लेकिन बाद में ऐसा करने में असमर्थ रहे।

राजस्थान रॉयल्स की टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ 4 रन से पराजित हो गई। अंतिम गेंद पर 5 रन के लिए छक्का जड़ने के प्रयास में कप्तान संजू सैमसन आउट हो गए थे। बेन स्टोक्स इस मैच में बल्लेबाजी के दौरान बेहतर खेल दिखाने में नाकाम रहे और बिना खाता खोले ही आउट हो गए।

द इंडिपेंडेंट की एक खबर के अनुसार बेन स्टोक्स एक सप्ताह तक भारत में रहेंगे। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड और राजस्थान रॉयल्स के बीच इस चोट को मैनेज करने के लिए बातचीत हो रही है। गुरुवार को स्टोक्स का एक्सरे कर पता लगाया जाएगा कि उन्हें कितनी क्षति हुई है। इसके बाद ही ईसीबी उनकी रिकवरी के लिए प्रयास शुरू करेगी।

इस समय न्यूजीलैंड की टीम को इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज के लिए आना है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने अपने कई खिलाड़ियों को आईपीएल में नॉक आउट मैचों में खेलने की छूट भी दी थी। रॉयल्स के लिए यह किसी बड़े झटके से कम नहीं होगा। बेन स्टोक्स इस टीम की बल्लेबाजी के आधार हैं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment