England Playing-11 for Oval Test: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच लंदन के ओवल में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत कल से यानी 31 जुलाई से होगी। इस अहम मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग-11 की घोषणा कर दी है। इस प्लेइंग-11 की सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि इसमें कप्तान बेन स्टोक्स का नाम नहीं है। वह इंजरी के चलते पांचवां टेस्ट नहीं खेलेंगे। उनकी जगह ओली पोप कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। टीम में कुल 4 बदलाव देखने को मिले हैं।बेन स्टोक्स पांचवें टेस्ट से हुए बाहरपांचवें टेस्ट की शुरुआत से पहले इंग्लैंड फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है, क्योंकि बेन स्टोक्स इसमें हिस्सा नहीं लेंगे। पिछले मुकाबले में उन्होंने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया था और वो प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए थे। उस मैच में स्टोक्स ने कुछ ज्यादा ही जोर लगाया था, जिसकी वजह से उन्हें शोल्डर इंजरी हो गई है। इसी वजह से स्टोक्स अब आगामी मैच में नहीं खेलेंगे। उनकी गैरमौजूदगी में ओली पोप कप्तानी करते दिखेंगे।स्टोक्स के अलावा तेज गेंबाज ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर और लियाम डॉसन भी प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं होंगे। ये तीनों प्लेयर्स मैनचेस्टर टेस्ट में खेले थे। स्टोक्स कार्स ने भी पिछले मुकाबले में काफी गेंदबाजी की थी। वहीं, टीम मैनेजमेंट ने आर्चर की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया होगा। इसी वजह से शायद उन्हें आराम दिया गया है। डॉसन इकलौते ऐसे प्रमुख स्पिनर थे, जो मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग-11 का हिस्सा थे। अब उनके बाहर होने से कोई भी प्रमुख स्पिनर इंग्लैंड की टीम में नहीं बचा है। स्टोक्स की जगह जैकब बेथेल को टीम में शामिल किया गया है। वहीं, गस एटकिंसन, जोश टंग और जेमी ओवरटन भी ओवल टेस्ट में खेलते नजर आएंगे।मालूम हो कि इस सीरीज का चौथा मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला गया था, जिसे टीम इंडिया ने बेहतरीन तरीके से ड्रॉ किया था। हालांकि, इसके बावजूद इंग्लैंड की टीम सीरीज में 2-1 से आगे से है। इंग्लैंड की टीम कोशिश अब पांचवें टेस्ट को जीतने के साथ सीरीज पर कब्जा करने की होगी। वहीं, शुभमन गिल एंड कंपनी इस मैच को जीतकर सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म करना चाहेगी। इस तरह देखा जाए ओवल टेस्ट को जीतने के लिए दोनों टीमें पूरा जोर लगाएंगीपांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11:जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रुक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), गस एटकिंसन, क्रिस वोक्स, जेमी ओवरटन और जोश टंग।