हम भारत के खिलाफ भी उसी ताबड़तोड़ अंदाज में खेलेंगे, बेन स्टोक्स का बड़ा बयान

बेन स्टोक्स ने कहा कि इंग्लैंड की टीम उसी आक्रामक अंदाज में खेलेगी
बेन स्टोक्स ने कहा कि इंग्लैंड की टीम उसी आक्रामक अंदाज में खेलेगी

इंग्लैंड टेस्ट टीम (England Cricket Team) के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने भारत के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट मैच को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इंग्लिश टीम अपने खेलने के स्टाइल में बदलाव नहीं करेगी और जिस तरह से न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने हाल ही में खेला है उसी आक्रामक अंदाज में भारतीय टीम के खिलाफ भी खेलेंगे।

इंग्लैंड ने हाल ही में न्यूजीलैंड को टेस्ट सीरीज में बुरी तरह हराया। इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज के दौरान काफी आक्रमक खेल दिखाया और टेस्ट में टी20 की तरह बल्लेबाजी की और इसी वजह से वो कीवी टीम को बुरी तरह से हराने में कामयाब रहे। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ब्रेंडन मैकलम को अपना नया टेस्ट कोच नियुक्त किया था। वहीं जो रूट की जगह बेन स्टोक्स को कप्तान बनाया गया था। ऐसे में इस जीत का श्रेय मैक्कलम की आक्रामक कोचिंग को दिया जा रहा है।

हमारे खेलने का अंदाज वही रहेगा - बेन स्टोक्स

वहीं प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ सीरीज को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा,

हमने हाल ही में दुनिया की बेस्ट टेस्ट टीम को 3-0 से हराया है। भारतीय टीम काफी अलग है और उनका डायनेमिक्स काफी अलग है। हालांकि हम खुद के परफॉर्मेंस के ऊपर ध्यान दे रहे हैं। हमें पता है कि हमने क्या अच्छा किया है और अब किस टीम के खिलाफ खेलना है। केवल विरोधी टीम चेंज होने से हमारी स्टाइल में कोई बदलाव नहीं होगा।

आपको बता दें कि जब पिछले साल भारतीय टीम इंग्लैंड टूर पर आई थी, तब बेन स्टोक्स उस सीरीज का हिस्सा नहीं थे। उन्होंने मेंटल हेल्थ ब्रेक लिया हुआ था। हालांकि अब वो अपनी टीम के कप्तान हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता