WTC में टीम को हुआ पॉइंट्स का नुकसान, कप्तान ने बनाया ICC को निशाना; सुनाई खरी-खोटी

India  v England - 5th Test Match: Day Three - Source: Getty
India v England - 5th Test Match: Day Three - Source: Getty

Ben Stokes angry on ICC for WTC Points deduction due to slow over rate: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के चक्र में आईसीसी ने मंगलवार को एक सख्त कदम उठाया। जहां क्रिकेट की इस सबसे बड़ी संस्था ने न्यूजीलैंड और इंग्लैंड पर धीमी ओवर रेट के चलते अंकों में कटौती कर हैरान करने वाला फैसला किया। आईसीसी के द्वारा अंकों में कटौती पर अब इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स आग-बबूला हो गए हैं।

न्यूजीलैंड की मेजबानी में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच क्राइस्टचर्च में खेला गया। जहां इंग्लैंड ने धमाकेदार जीत हासिल की। इस मैच के बाद आईसीसी ने मंगलवार को दोनों ही टीमों को स्लो ओवर रेट का दोषी करार देते हुए WTC पॉइंट्स टेबल में अंकों की कटौती कर दी। इसके बाद बेन स्टोक्स ने आईसीसी पर कड़ा प्रहार किया है।

WTC पॉइंट्स टेबल में अंक कटौती पर स्टोक्स ने ICC पर कसा तंज

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने सोशल मीडिया पर WTC के अंक कांटे जाने को लेकर आईसीसी पर जोरदार तंज कसा। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा,

"10 घंटे का खेल बाकी था लेकिन गेम पहले ही खत्म हो गया"

आईसीसी के द्वारा न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को पहले टेस्ट मैच में निर्धारित समय से 3 ओवर पीछे माना। जिसके बाद उन्होंने सीधे WTC के अंक में कटौती कर दी। इसका न्यूजीलैंड को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। WTC प्वॉइंट्स टेबल में अब न्यूजीलैंड 47.92 अंक प्रतिशत के साथ 5वें स्थान पर पहुंच गया है। वो इंग्लैंड के खिलाफ अगले दोनों टेस्ट मैच जीतकर भी अधिकतम 55.36 अंक प्रतिशत हासिल कर सकती है और उनका फाइनल में जाना मुश्किल होगा। वहीं इंग्लैंड को इस कटौती से 3 अंक का नुकसान हुआ है। हालांकि इससे उन्हें खास फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि टीम पहले ही डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस से बाहर हो गई है।

इसके अलावा इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से बेन स्टोक्स का एक बयान भी डब्ल्यूटीसी को लेकर आया था। उन्होंने कहा था,

"ईमानदारी से कहूं तो, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप थोड़ी उलझन भरी है मैं इसे नहीं देखता हूं। यह उनमें से एक है जहां लंबे समय तक अगर आप वास्तव में अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं, तो आपको वह परिणाम मिल रहे हैं जो आप चाहते हैं, आप अंततः खुद को फाइनल में और मिक्स में पाएंगे।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications