इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने अपना मजाक उड़ाने के लिए ऑस्ट्रेलिया के एक न्यूजपेपर पर जमकर निशाना साधा है। जॉनी बेयरेस्टो (Jonny Bairstow) के विवादास्पद आउट को लेकर बेन स्टोक्स का ऑस्ट्रेलिया के एक न्यूजपेपर ने मजाक उड़ाया था और स्टोक्स ने अब उसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
दरअसल जॉनी बेयरेस्टो लॉर्ड्स टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अजीबो-गरीब तरीके से आउट हो गए। कैमरन ग्रीन की एक बाउंसर गेंद को उन्होंने डक किया और इससे पहले की विकेटकीपर उस गेंद को कलेक्ट करता बेयरेस्टो अपने क्रीज से बाहर निकलकर आगे की तरफ जाने लगे। इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने स्टंप बिखेर दिए और नियमों के हिसाब से जॉनी बेयरेस्टो को आउट माना गया। इस विवादास्पद आउट को कोई सही ठहरा रहा है तो कोई गलत बता रहा है। हालांकि बेयरेस्टो को बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि एलेक्स कैरी इस तरह से स्टंप पर गेंद मारकर अपील कर देंगे।
ऑस्ट्रेलियाई न्यूजपेपर के ट्रोल करने पर बेन स्टोक्स ने दिया कड़ा जवाब
'द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन' ने अपने फ्रंट पेज पर बेन स्टोक्स की एक बच्चे के रूप में तस्वीर छापी है और टैगलाइन दिया है, 'क्राईबेबीज'।
बेन स्टोक्स ने ऑस्ट्रेलिया के इस न्यूजपेपर को क्वोट करते हुए लिखा "ये निश्चित तौर पर मैं नहीं हूं, क्योंकि मैं नई गेंद से गेंदबाजी करता ही नहीं हूं।"
दरअसल बेन स्टोक्स ने जॉनी बेयरेस्टो के विवादास्पद आउट की आलोचना की थी और इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में उनके ऊपर निशाना साधा गया। इसका ही जवाब बेन स्टोक्स ने न्यूजपेपर को दिया है।
आपको बता दें कि इंग्लैंड की टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे एशेज टेस्ट मैच में भी हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद इंग्लैंड की टीम सीरीज में 2-0 से पीछे हो गई है। अब इंग्लैंड को सीरीज जीतने के लिए अगले तीनों ही मुकाबले जीतने होंगे।