इंग्लैंड (England) क्रिकेट के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ऑल राउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने वनडे प्रारूप से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। बेन स्टोक्स ने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मंगलवार को होने वाला मैच उनका अंतिम गेम होगा। इसके बाद वह इस प्रारूप में नहीं खेलेंगे।
ट्विटर पर एक लम्बा नोट पोस्ट करते हुए बेन स्टोक्स ने कहा कि मैं अपना अंतिम गेम मंगलवार को डरहम में खेलूंगा। मैंने इस प्रारूप से संन्यास लेने का निर्णय लिया है। मेरे लिए यह एक मुश्किल फैसला रहा है। इंग्लैंड के लिए साथियों के साथ खेलते हुए मैंने हर पल का लुत्फ़ उठाया है। हमारा काफी अच्छा सफर रहा है। जिस तरह यह निर्णय कठिन था, वैसे ही यह तथ्य स्वीकार करना मुश्किल नहीं है कि इस प्रारूप में मैं अपना 100 फीसदी नहीं दे सकता हूँ। जो भी इंग्लैंड की शर्ट पहनता है, वह इससे कम नहीं दे सकता है।
स्टोक्स ने कहा कि तीन प्रारूप में स्थिर नहीं रह सकता हूँ। न केवल मुझे लगता है कि शेड्यूल और उम्मीद के कारण मेरा शरीर मुझे निराश कर रहा है, बल्कि मुझे यह भी लगता है कि मैं एक और खिलाड़ी की जगह ले रहा हूं जो जोस और बाकी टीम को अपना सब कुछ दे सकता है। यह किसी और के लिए क्रिकेटर के रूप में प्रगति करने और यादें बनाने का मौका है, जैसे पिचेल 11 वर्षों में मैंने बनाई है। मैं क्रिकेट को सब कुछ दूंगा और अब इस फैसले से मुझे लगता है कि मैं टी20 प्रारूप के लिए अपनी पूरी प्रतिबद्धता भी दे सकता हूं।
बेन स्टोक्स काफी समय से इंग्लैंड की वनडे टीम का अहम हिस्सा रहे हैं। 31 वर्षीय खिलाड़ी ने 104 एकदिवसीय मैच खेले हैं, जिसमें 2,919 रन बनाए हैं और 74 विकेट भी हासिल किये हैं।