इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी ने खेलने से मना किया, भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर

India v England - 4th Test: Day Three
India v England - 4th Test: Day Three

Ad

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने पुष्टि करते हुए कहा है कि ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) तत्काल प्रभाव से सभी क्रिकेट से अनिश्चितकालीन ब्रेक लेंगे। स्टोक्स ने अपनी मानसिक भलाई को प्राथमिकता देने और अपनी बायीं तर्जनी को आराम देने के लिए अगले सप्ताह भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से पहले इंग्लैंड के टेस्ट टीम से नाम वापस ले लिया है। वह प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में आने के लिए पूरी तरह से अब भी ठीक नहीं हुए हैं।

ईसीबी ने अपने बयान में कहा है कि बेन ने अपनी भावनाओं और भलाई के बारे में खुलकर बात करने का जबरदस्त साहस दिखाया है। हमारा प्राथमिक ध्यान हमेशा हमारे सभी लोगों के मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण पर रहा है और आगे भी रहेगा। हमारे एथलीटों के लिए विशेष वातावरण में खेल की तैयारी करना रेस्टलेस है और कोरोना महामारी ने इसे और बढ़ा दिया है।

ईसीबी के बयान में यह भी कहा गया है कि कम से कम स्वतंत्रता के साथ परिवार से दूर काफी समय बिताना बेहद चुनौतीपूर्ण है। पिछले 16 महीनों में इन वातावरणों में लगभग लगातार संचालन के प्रभाव का सभी की भलाई पर एक बड़ा प्रभाव पड़ा है। बेन को तब तक समय दिया जाएगा जब तक उनको जरूरत होगी। हम भविष्य में उन्हें इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेलते हुए देखने के लिए उत्सुक हैं।

बेन स्टोक्स की जगह समरसेट के क्रैग ओवरटन को टीम में शामिल किया जाएगा। ईसीबी ने यह भी कहा कि हम अनुरोध करते हैं कि इस दौरान बेन और उनके परिवार को गोपनीयता दी जाए।

Ad

बेन स्टोक्स के जाने से इंग्लैंड की बल्लेबाजी पर असर देखने को मिलेगा। गेंदबाजी में भी इंग्लिश टीम को खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। स्टोक्स को भारत के खिलाफ खेलने का अनुभव है और निश्चित रूप से उनके रहने से इंग्लैंड की टीम में एक संतुलन बरकरार रहता। देखना होगा कि बेन स्टोक्स की वापसी कब तक होती है। क्या वह भारत के खिलाफ अंतिम कुछ टेस्ट मैचों के लिए वापस आते हैं या नहीं।

इंग्लैंड की टीम

जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, डोम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्रॉली, सैम करन, हसीब हमीद, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, डोम सिबली, क्रैग ओवरटन, मार्क वुड।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications