इंग्लैंड की टीम ने नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले में बेहतरीन जीत हासिल की और इसके साथ ही अब चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी जगह बना ली है। इस जीत के बाद टीम के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने उन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है कि जिसमें कहा जा रहा था कि बेन स्टोक्स को पहले ही इंडिया से इंग्लैंड लौटने की इजाजत दे दी गई थी।
बेन स्टोक्स ने नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले में जबरदस्त शतकीय पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 84 गेंद पर 6 चौके और 6 छक्के की मदद से 108 रनों की धुआंधार पारी खेली और टीम की जीत में अपना अहम योगदान दिया।
बेन स्टोक्स टीम को चैंपियंस ट्रॉफी में ले जाना चाहते थे - जोस बटलर
जोस बटलर ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बेन स्टोक्स की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा कि बेन स्टोक्स चाहते थे कि वो टीम को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई कराएं। वो वापस घर नहीं जाना चाहते थे। बटलर ने कहा,
ये बेन स्टोक्स का स्टाइल नहीं है। वो यहां पर वर्ल्ड कप खेलने के लिए आए हैं। वो यहां पर रहना चाहते हैं। बेन स्टोक्स ने कहा कि हमारे लिए सबसे जरूरी ये है कि हम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करें। वो ये सुनिश्चित करना चाहते थे कि हम चैंपियंस ट्रॉफी में जगह बनाएं।
आपको बता दें कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए मौजूदा वर्ल्ड कप काफी खराब रहा है। अभी तक वो मात्र दो ही मुकाबले जीत पाए हैं। वो डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर आए थे लेकिन पहले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गए। उनके चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था लेकिन नीदरलैंड्स के खिलाफ जीत हासिल करके उन्होंने अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। इंग्लैंड के लिए इस बार कई सारे प्लेयर्स का प्रदर्शन उतना ज्यादा अच्छा नहीं रहा।