न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर (Ross Taylor) ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने अपनी ऑटोबायोग्राफी में कहा है कि इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) पहले न्यूजीलैंड के लिए क्रिकेट खेलना चाहते थे। रॉस टेलर के मुताबिक इसको लेकर न्यूजीलैंड क्रिकेट के सीईओ को एक मैसेज भी उन्होंने भेजा था।
टेलर के मुताबिक उन्होंने सीईओ जस्टिन वॉन को बताया कि बेन स्टोक्स एक बहुत ही टैलेंटेड क्रिकेटर हैं और न्यूजीलैंड के लिए खेलना चाहते हैं। इसके बाद वॉन ने कहा कि स्टोक्स को पहले डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना होगा और वहां पर परफॉर्मेंस देखने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। हालांकि रॉस टेलर चाहते थे कि बेन स्टोक्स को इससे बड़ा ऑफर मिले और उन्हें एकदम नीचे से शुरूआत ना करनी पड़े लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और डील रद्द हो गई।
रॉस टेलर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'ब्लैक एंड व्हाइट - "ओवर अ गिनीज' में लिखा 'मैंने बेन स्टोक्स से पूछा कि क्या वो न्यूजीलैंड आकर खेलना चाहते हैं। उन्होंने खेलने की इच्छा जताई और इसके बाद मैंने न्यूजीलैंड क्रिकेट के सीईओ जस्टिन वॉन को इस बारे में बताया और कहा कि स्टोक्स काफी बेहतरीन युवा क्रिकेटर हैं और न्यूजीलैंड की तरफ से खेलना चाहते हैं।'
बेन स्टोक्स को न्यूजीलैंड बोर्ड की तरफ से आश्वासन नहीं मिला था - रॉस टेलर
टेलर ने आगे लिखा 'वॉन ने इसके जवाब में कहा कि स्टोक्स को पहले डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना होगा और फिर उसके बाद देखते हैं कि वो कहां तक जाते हैं। मैंने कहा कि अगर स्टोक्स से ये कहा जाएगा कि उन्हें नीचे से शुरूआत करनी है तो वो राजी नहीं होंगे, इसलिए उन्हें इससे ज्यादा की पेशकश की जाए। हालांकि ऐसा नहीं हो सका।'
टेलर के मुताबिक अगर न्यूजीलैंड बोर्ड ने सजगता दिखाई होती तो बेन स्टोक्स कीवी टीम के लिए खेल रहे होते।