'मैं भारतीय टीम को हराने के लिए अपना पूरा जोर लगा दूंगा'

इंग्लैंड टीम
इंग्लैंड टीम

बेन स्टोक्स (Ben Stokes) अपने कप्तान जो रूट (Joe Root) के लिए चेन्नई टेस्ट मैच में जीत दर्ज करना चाहते हैं। बेन स्टोक्स का कहना है कि कप्तान जो रूट का यह सौवां टेस्ट मुकाबला है और मैं इसे जीतने के लिए अपना पूरा जोर लगाऊंगा। बल्लेबाजी में बेन स्टोक्स ने अपनी लगन दिखाई भी है। पहली पारी में उन्होंने 82 रनों की पारी खेली। जो रूट को उन्होंने एक बेस्ट और प्रेरक खिलाड़ी बताया।

पीटीआई के अनुसार बेन स्टोक्स ने कहा कि जो रूट को सौवें टेस्ट मैच का तोहफा देने के लिए मैं बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में पूरा जोर लगाऊंगा। उनके लिए हम यह टेस्ट मैच जीतना चाहेंगे। गौरतलब है कि जो रूट को सौवें टेस्ट मैच की कैप भी बेन स्टोक्स ने ही दी थी। चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में रूट और स्टोक्स ने मिलकर बड़ी साझेदारी निभाई।

जो रूट की धाकड़ पारी

श्रीलंका में मिली फॉर्म को भारत के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में भी लेकर जाते हुए जो रूट ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। जो रूट ने दोहरा शतक जड़ते हुए अपने सौवें टेस्ट मैच को यादगार बना दिया। यह उनका पिछले तीन टेस्ट मैचों में लगातार तीसरा शतक है। जो रूट ने चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में धैर्य के साथ खेलते हुए भारतीय गेंदबाजों का बखूबी सामना किया।

चेन्नई टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने पहली पारी में 8 विकेट पर 555 रन बनाए हैं। इतना बड़ा स्कोर खड़ा करने के बाद अब भारतीय टीम को भी कुछ इसी तरह का खेल दिखाने की आवश्यकता होगी। टीम इंडिया को उस मैच को याद करते हुए खेलना होगा जिसमें करुण नायर ने तिहरा शतक जमाया था। उनके अलावा केएल राहुल ने भी 199 रन बनाए थे। चेन्नई की वही पिच इस बार होगी और उस समय भी इंग्लैंड ने ही पहले बल्लेबाजी की थी।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
App download animated image Get the free App now