England vs Pakistan Ben Stokes Wicket: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को आखिरकार लंबे इंतजार के बाद अपने घर में जीत नसीब हो गई। शुक्रवार को पाकिस्तान ने इंग्लैंड को सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में 152 रन से हराकर सीरीज को 1-1 से बराबर कर रोमांचक स्थिति में ला दिया। पहले टेस्ट मैच से चोट की वजह से दूर रहे इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स इस मैच में बड़े ही अजीब ढंग से आउट हुए। जिनका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल होने लगा है।
बेन स्टोक्स बड़े अजीब ढंग से हुए आउट
जी हां... इंग्लैंड की टीम को दूसरे टेस्ट मैच में करारी हार मिली, इसी बीच इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स के आउट होने का वीडिया छा गया है। इस मैच की दूसरी पारी में अपनी टीम के लिए 37 रन की पारी खेलने वाले स्टोक्स नौमान अली की गेंद पर स्टंप आउट हुए। लेकिन आउट होने का तरीका कुछ ऐसा था कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों की जान हलक में आ गई थी और वो बाल-बाल बच गए।
बैट हाथ से छूटकर हवा में उड़ा, पाकिस्तानी फील्डर बाल-बाल बचे
दरअसल हुआ यूं कि इंग्लैंड की दूसरी पारी का 28वां ओवर पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाद नौमान अली डाल रहे थे। इस ओवर की दूसरी गेंद पर इंग्लिश स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स लंबा छक्का लगाने के लिए आगे बढ़े। लेकिन ये गेंद टप्पा खाने के बाद काफी टर्न हुई और बेन स्टोक्स गेंद को पूरी तरह से चूक गए। विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने उन्हें स्टंप आउट कर दिया। इसी दौरान उनका बल्ला हाथ से छूटकर हवा में काफी ऊंचा चला गया और स्टोक्स का बैट शॉर्ट फाइन लेग की तरफ उछला। गनीमत ये रही कि ये बल्ला किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी को नहीं लगा, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच पाकिस्तान ने 152 रन से अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही शान मसूद की कप्तानी वाली पाक टीम ने सीरीज को 1-1 से बराबरी पर ला दिया है। इस मैच में इंग्लैंड को जीत के लिए 297 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन उनकी पूरी टीम अपनी दूसरी पारी में 144 रन के स्कोर पर ही ढ़ेर हो गई।