इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। बेन स्टोक्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के दौरान जिस तरह की कप्तानी की उससे माइकल वॉन काफी प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि बेन स्टोक्स की गिनती एक दिन दुनिया के महानतम कप्तानों की श्रेणी में होगी।
इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को ओवल में खेले गए एशेज सीरीज के पांचवें और आखिरी मुकाबले में 49 रनों से हरा दिया और इसके साथ ही सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली। ऑस्ट्रेलिया ने भले ही एशेज को रिटेन कर लिया लेकिन वो सीरीज नहीं जीत पाए। पहले दो मैच ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीते थे और उसके बाद इंग्लैंड ने तीसरे और पांचवें मैच में जीत हासिल की। चौथे टेस्ट मैच में भी इंग्लैंड जीत की स्थिति में थी लेकिन बारिश की वजह से मुकाबला धुल गया था।
बेन स्टोक्स ने गेम को पूरी तरह चेंज कर दिया है - माइकल वॉन
द टेलीग्राफ के लिए लिखे अपने कॉलम में माइकल वॉन ने बेन स्टोक्स की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा,
दो टीमें खेल रही थीं और दोनों की ही स्टाइल काफी अलग थी। इन दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ पांच बेहतरीन टेस्ट मैच खेले। अगर इसके लिए किसी एक शख्स को सबसे ज्यादा श्रेय जाता है तो फिर वो बेन स्टोक्स हैं। वो भले ही अभी 14 महीने से टीम के कप्तान हैं लेकिन इंग्लैंड के महानतम कप्तानों की लिस्ट में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं। मुझे लगता है कि आने वाले समय में उन्हें इंग्लैंड के सबसे महान कप्तान की श्रेणी में रखा जाएगा। मुझे लगता है कि बेन स्टोक्स को इसलिए याद रखा जाएगा क्योंकि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के खेलने के तरीके में बदलाव किया है। बेन स्टोक्स ये चाहते हैं कि 10 सालों में लोग ये कहें कि इंग्लैंड ने गेम को चेंज कर दिया और अब लोग उसी तरह से खेलने लगे हैं।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के दौरान इंग्लैंड ने काफी आक्रामक रवैये के साथ खेला और इसके लिए उनकी काफी तारीफ हुई।