बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के वनडे फॉर्मेट में संन्यास से वापसी को लेकर लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इसी बीच लिमिटेड ओवर्स के कप्तान जोस बटलर ने भी बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अगर स्टोक्स वनडे टीम में वापसी करते हैं तो फिर उनका स्वागत किया जाएगा।
दरअसल स्टोक्स ने वर्कलोड का हवाला देते हुए वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था लेकिन वर्ल्ड कप को देखते हुए उनकी वापसी के कयास लगाए जा रहे हैं। जोस बटलर ने इसको लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा,
अगर स्टोक्स अपना फैसला बदलकर वापसी करना चाहते हैं तो फिर उनका दोबारा खुले दिल से स्वागत किया जाएगा। हालांकि अभी तक हमारी प्लानिंग इस हिसाब से हो रही है कि वो उपलब्ध नहीं हैं।
बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड के खराब परफॉर्मेंस का कारण बताया
वहीं बेन स्टोक्स ने वनडे मैचों में इंग्लैंड के हालिया खराब परफॉर्मेंस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि इसके पीछे बड़ी वजह क्या है। उन्होंने एक ट्वीट करके वनडे मैचों में टीम को लगातार मिल रही हार को लेकर प्रतिक्रिया दी।
साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को पहले वनडे मुकाबले में 27 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम 44.2 ओवर में 271 रन बनाकर सिमट गई। रेसी वेन डर डुसेन को उनकी धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। टार्गेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरूआत काफी जबरदस्त रही। जेसन रॉय और डेविड मलान की सलामी जोड़ी ने 19.3 ओवरो में ही 146 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। जेसन रॉय ने सिर्फ 91 गेंद पर 11 चौके और 4 छक्के की मदद से 113 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वहीं डेविड मलान ने भी 55 गेंद पर 59 रन बनाए। हालांकि इतनी जबरदस्त शुरूआत के बाद बाकी पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गई।
इंग्लैंड को मिली हार के बाद विजडन ने एक ट्वीट किया और इंग्लिश टीम को वनडे में लगातार मिल रही हार का कारण पूछा। इसके बाद बेन स्टोक्स ने कुछ इस तरह से जवाब दिया कि टीम की असल समस्या क्या है।