तेज गेंदबाज
क्रिस जॉर्डन (मैच-8, विकेट-14, औसत-12.86, इकॉनमी-7.55)
तेज गेंदबाजों में क्रिस जॉर्डन को 2019 की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन में स्थान दिया गया है। जिन्होंने इस साल 8 मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 12.86 की औसत और 7.55 की इकॉनमी रेट से कुल 14 विकेट अपने नाम किए हैं।
दीपक चाहर (मैच-9, विकेट-16, औसत-14.76, इकॉनमी-7)
भारत के दीपक चाहर ने साल 2019 में बेहतरीन प्रदर्शन किया, इसका कारण रहा कि उन्हें लगातार मौके भी मिल और उन मौकों को दीपक चाहर ने अच्छे से भुनाया। चाहर ने 2019 में 9 टी20 मैचों में 7 की इकॉनमी रेट और 14.76 के औसत से कुल 16 विकेट हासिल किए।
लसिथ मलिंगा (मैच-10, विकेट-14, औसत-17.93, इकॉनमी-6.44)
श्रीलंका के लसिथ मलिंगा को भी इस टीम में जगह दी गई है। जिन्होंने इस साल 10 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कुल 14 विकेट झटके। इस दौरान उनका औसत 17.93 और इकॉनमी रेट 6.44 का रहा। यही नहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में सीरीज के दौरान 4 गेदों में 4 विकेट लेकर उन्होंने इतिहास रच दिया था।