Bhuvneshwar Kumar Big Record : आईपीएल 2025 का 46वां मैच रविवार को आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। इस मैच में आरसीबी ने काफी जबरदस्त जीत हासिल की। आरसीबी को जीत दिलाने में उनके तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का भी अहम योगदान रहा। उन्होंने काफी शाानदार गेंदबाजी की। इसके साथ ही भुवनेश्वर कुमार ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। वो अब आईपीएल इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
भुवनेश्वर कुमार ने तोड़ा पीयूष चावला का बड़ा रिकॉर्ड
भुवनेश्वर कुमार ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में अपने 4 ओवरों के स्पेल में 33 रन दिए और 3 विकेट चटकाए। उन्होंने खासकर अपने आखिरी ओवर में काफी शानदार गेंदबाजी की। वहीं भुवनेश्वर कुमार ने इसके साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। अब वो आईपीएल में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। भुवनेश्वर कुमार ने अभी तक कुल 185 मैच खेले हैं और इस दौरान 193 विकेट चटका चुके हैं। 19 रन देकर 5 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम है। चहल ने अभी तक 169 मैचों में 214 विकेट चटकाए हैं। अब भुवनेश्वर कुमार दूसरे नंबर पर आ गए हैं।
भुवनेश्वर कुमार कई सालों से हैं आईपीएल का हिस्सा
भुवनेश्वर कुमार आईपीएल के दिग्गज गेंदबाजों में से एक हैं जो गेंद को दोनों तरफ से स्विंग कराने में माहिर हैं। इसी काबिलियत की वजह से वह 2011 से इस मेगा लीग का हिस्सा बने हुए हैं। उन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा मुकाबले सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेले हैं। इसी सीजन वो आरसीबी का हिस्सा बने हैं और काफी शानदार खेल दिखा रहे हैं।
आपको बता दें कि आईपीएल 2025 का 46वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। इस मैच में आरसीबी ने दिल्ली को उनके ही होम ग्राउंड में 6 विकेट से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम निर्धारित 20 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन ही बना पाई। जवाब में आरसीबी ने इस टारगेट को 18.3 ओवर में ही सिर्फ 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।