Axar Patel on Delhi Capitals Defeat : आईपीएल 2025 के 46वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हार का सामना करना पड़ा। आरसीबी ने उनके ही होम ग्राउंड में जाकर दिल्ली कैपिटल्स को बुरी तरह हरा दिया। वहीं टीम की इस हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि क्यों दिल्ली को आरसीबी के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा। अक्षर पटेल के मुताबिक दिल्ली की टीम इस मैच में 10-15 रन कम बना पाई। इसके अलावा अक्षर पटेल ने यह भी कहा कि ओस की वजह से दूसरी पारी में बैटिंग करना आसान हो गया था।
आईपीएल 2025 का 46वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। इस मैच में आरसीबी ने दिल्ली को उनके ही होम ग्राउंड में 6 विकेट से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम निर्धारित 20 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन ही बना पाई। जवाब में आरसीबी ने इस टारगेट को 18.3 ओवर में ही सिर्फ 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। दिल्ली के लिए इस मुकाबले में अक्षर पटेल ने काफी शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में सिर्फ 19 रन देकर 2 विकेट लिए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
अक्षर पटेल ने दिल्ली को मिली हार को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया
दिल्ली को मिली इस हार के बाद उनके कप्तान अक्षर पटेल ने बताया कि उनकी टीम से कहां पर चूक हो गई। उन्होंने मैच के बाद कहा,
मुझे लगता है कि हम 10-15 रन पीछे रह गए। मुझे लगता है कि पहली पारी में विकेट थोड़ी मुश्किल थी लेकिन दूसरी पारी में ओस की वजह से बल्लेबाजी आसान हो गई। हमने कुछ कैच भी ड्रॉप किए जिसे लेने की जरूरत थी। हमारा इंटेंट सही था लेकिन ओस की वजह से बल्लेबाजी आसान हो गई और मुझे नहीं लगता है कि इससे कुछ अलग कर सकते थे। हम लगातार विकेट गंवाते रहे। अगर एक बल्लेबाज आखिर तक टिके रहता तो फिर आखिर के ओवरों में हम तेजी से रन बना सकते थे। इससे वो 10-15 अतिरिक्त रन बन जाते।