MI vs LSG and DC vs RCB Match Results: आईपीएल 2025 में रविवार, 27 अप्रैल को डबल हेडर मुकाबलों का दिन था और इस दिन कुल मिलाकर दो मैच खेले गए। पहला मैच मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। जबकि दिन का दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुआ।
मुंबई ने दर्ज की लगातार पांचवीं जीत
मुंबई इंडियंस ने अपने होम ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया और जीत हासिल की। मुंबई ने लखनऊ के खिलाफ 54 रनों से आसान जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए MI ने निर्धारित 20 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए। जवाब में लखनऊ की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 161 रनों पर ढेर हो गई। मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने मात्र 28 गेंद पर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 54 रन बनाए। उनके अलावा रेयान रिकेल्टन ने भी 32 गेंदों पर 58 रनों की अहम पारी खेली। लखनऊ के लिए सबसे ज्यादा रन आयुष बडोनी (35) ने बनाए, जो टीम के काम नहीं आए। इस तरह मुंबई ने टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं जीत हासिल की।
आरसीबी ने किया कमाल का प्रदर्शन
दूसरे मुकाबले की अगर बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली को 6 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवर्स में 8 विकेट खोकर 162 रन बनाए और जवाब में बेंगलुरु ने इस टारगेट को 18.3 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। इस तरह आरसीबी ने टूर्नामेंट में अपनी सातवीं जीत दर्ज की। आरसीबी के लिए इस जीत के हीरो क्रुणाल पांड्या रहे। उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की और 47 गेंदों पर नाबाद 73 रन बनाए। अपनी इस पारी में पांड्या ने 5 चौके और 4 छक्के लगाए।
आरसीबी की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट निकाले और वह आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबज बन गए हैं। दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा रन केएल राहुल (41) ने बनाए।