Rishabh Pant Fined Slow Over Rate: आईपीएल 2025 का 45वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स (MI vs LSG) के बीच खेला गया। इस मैच में मुंबई के खिलाफ लखनऊ को 54 रनों के बड़े अंतर से हार झेलनी पड़ी। वहीं अब एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि उनके ऊपर बीसीसीआई ने भारी जुर्माना लगाया है। पंत पर यह जुर्माना स्लो ओवर रेट के कारण लगा है। उनकी टीम सीजन में दूसरी बार इस गलती की दोषी पाई गई है।
मुंबई इंडियंस के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स से हुई स्लो ओवर रेट की गलती
दरअसल, मुंबई इंडिंयस की पारी के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स आखिरी में एक ओवर पीछे रही और इसी वजह से उसे 20वें ओवर में एक अतिरिक्त फील्डर भी घेरे में लाना पड़ा। वहीं मैच के बाद कप्तान ऋषभ पंत पर बीसीसीआई ने एक्शन लेते हुए 24 लाख रुपये का जुर्माना ठोका है। आईपीएल के द्वारा जारी मीडिया रिलीज में बताया गया कि लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत पर उनकी टीम द्वारा टाटा इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में रविवार को 45वें मैच के दौरान धीमी ओवर-रेट बनाए रखने के बाद जुर्माना लगाया गया है।
यह उनकी टीम का इस सीजन का दूसरा अपराध था, जो आईपीएल के आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत है, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है, पंत पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। प्लेइंग 11 के अन्य सदस्यों और इम्पैक्ट प्लेयर पर 6 लाख रुपये या फिर मैच फीस का 25 प्रतिशत, जो भी कम होगा जुर्माने के रूप में लगाया जाएगा।
ऋषभ पंत का बल्ला फिर रहा खामोश
आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत का बल्लेबाजी प्रदर्शन अभी तक बेहद साधारण रहा है। पंत ने अभी तक 10 पारियां खेली हैं, जिसमें 12.22 की बेहद साधारण औसत से सिर्फ 110 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक आया है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी उनका बल्ला खामोश रहा। पंत ने सिर्फ 4 रन बनाए और फिर रिवर्स स्वीप खेलने के प्रयास में कैच आउट हो गए। अब देखना होगा कि लखनऊ के शेष मैचों में पंत कैसा प्रदर्शन करते हैं।