Memes on Rishabh Pant: आईपीएल के 18वें सीजन में ऋषभ पंत का खराब फॉर्म उनका पीछा नहीं छोड़ रहा। बाएं हाथ का ये स्टार बल्लेबाज एक के बाद एक मैच में फ्लॉप साबित होता चला जा रहा है। टूर्नामेंट के 45वें मैच में भी पंत के बल्ले से रन नहीं निकले। मुंबई इंडियंस के खिलाफ हो रहे इस मुकाबले में पंत ने 2 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 4 रन बना पाए।
निकोलस पूरन के आउट होने के बाद जब पंत क्रीज पर उतरे तो फैंस को लगा कि वानखेड़े के बैटिंग ट्रैक पर उनका बल्ला शांत नहीं रहेगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। पंत ने 2 गेंदें खेलीं और 1 चौके की मदद से सिर्फ 4 रन बना सके। विल जैक्स ने उन्हें अपना शिकार बनाया। कर्ण शर्मा ने उनका कैच लपका। आउट होने के बाद जब पंत LSG के डगआउट में पहुंचे, तो उनके चेहरे पर निराशा साफ झलक रही थी।
आईपीएल 2025 में एक और फ्लॉप शो के बाद पंत सोशल मीडिया पर एक बार फिर से फैंस के निशाने पर आ गए हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर मजेदार मीम्स बन रहे हैं।
ऋषभ पंत को लेकर बने मीम्स पर एक नजर
(संजीव गोयनका ऋषभ पंत से:)
(इस सीजन में ऋषभ पंत।)
(आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत का रोज का रूटीन।)
(ऋषभ पंत की बल्लेबाजी आईपीएल की अब तक की सबसे बड़ी धोखाधड़ी है। इस सीजन में उनका सच में पर्दाफाश हो गया।)
(गोयनका ऋषभ पंत से:)
बता दें कि बाएं हाथ का ये विस्फोटक बल्लेबाज आईपीएल के इस सीजन में छठी बार सिंगल डिजिट स्कोर बनाकर आउट है। आईपीएल के वह सबसे ज्यादा बार सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में खेले 10 मुकाबलों में सिर्फ 110 रन बनाए हैं। इसमें 63 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा है।
इस लचर प्रदर्शन की वजह से पंत लगातार आलोचना का सामना कर रहे हैं। कई पूर्व क्रिकेटर्स भी उनके खेलने की अप्रोच पर सवाल उठा रहे हैं। अब ये देखने वाली बात होगी कि लीग स्टेज के बाकी चार मैचों में पंत का प्रदर्शन कैसा रहता है।