Mumbai Indians vs Lucknow Super Giants 1st Innings Report: आईपीएल 2025 का 45वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिसमें पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के सामने लखनऊ सुपर जायंट्स की चुनौती है। इस मैच में मुंबई की टीम को पहले बल्लेबाजी का मौका मिला और उसने इसका पूरा फायदा उठाते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए। अब लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 216 का लक्ष्य मिला है। एमआई की तरफ से सूर्यकुमार यादव और रयान रिकेल्टन ने अर्धशतकीय पारियां खेली।
रयान रिकेल्टन और सूर्यकुमार यादव ने मचाया धमाल
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत तेज रही लेकिन तीसरे ही ओवर में टीम को बड़ा झटका लगा। रोहित शर्मा ने दो छक्के लगाकर अपनी अच्छी फॉर्म का संकेत दिया लेकिन फिर 5 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हो गए। यहां से रयान रिकेल्टन को विल जैक्स का साथ मिला। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी करते हुए स्कोर को 88 तक पहुंचा दिया। इस दौरान रिकेल्टन ने 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर 32 गेंदों में 58 रन बनाकर आउट हुए। मुंबई इंडियंस ने 10वें ओवर में 100 रनों का आंकड़ा पार किया लेकिन 12वें ओवर में अपना तीसरा विकेट गंवा दिया। जैक्स ने आउट होने से पहले 21 गेंदों में 29 रन बनाए। तिलक वर्मा और कप्तान हार्दिक पांड्या कुछ खास नहीं कर पाए, ये दोनों क्रमशः 6 और 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
हालांकि, सूर्यकुमार यादव ने एक छोर से ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाए और 28 गेंदों में चार चौके-चार छक्के की मदद से 54 रनों की पारी खेली। आखिरी में कॉर्बिन बॉश ने 10 गेंदों में 20 और नमन धीर ने 11 गेंदों में नाबाद 25 रन बनाकर मुंबई इंडियंस को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से मयंक यादव और आवेश खान को दो-दो विकेट मिले।
सूर्यकुमार यादव ने की रॉबिन उथप्पा के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी
एलएसजी के खिलाफ अपनी शानदार पारी के दौरान सूर्यकुमार यादव ने एक बड़े रिकॉर्ड के मामले में रॉबिन उथप्पा की बराबरी कर ली है। अब उथप्पा के साथ सूर्या संयुक्त रूप से पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने आईपीएल में लगातार 10 पारियों में 25 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया हो।