3 Big Players Sunrisers Hyderabad Will Have To Release: आईपीएल 2024 की उपविजेता टीम सनराइजर्स हैदराबाद नए सिरे से अपनी तैयारियों में लग गई है, जिसका अगला पड़ाव इसी साल के अंत तक या 2025 की शुरुआत में होने वाला मेगा ऑक्शन है। ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद के पास सिर्फ कुछ ही खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका रहेगा। हालांकि, अभी तक मेगा ऑक्शन की तारीख या अधिकतम रिटेन खिलाड़ियों की संख्या से संबंधित कोई भी खबर सामने नहीं आई है।
आईपीएल 2025 को लेकर सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है। बता दें कि संभावित रूप से मेगा ऑक्शन के लिए सभी टीमों को कुल 3 से 4 खिलाड़ियों को ही रिटेन करने की छूट मिलेगी। ऐसे में किस खिलाड़ी को रखना है और किसे बाहर करना, यह निर्णय सभी आईपीएल टीमों के लिए बेहद मुश्किल रहने वाला है। ऐसे में इस आर्टिकल में हम आपको उन तीन बड़े खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें सनराइजर्स हैदराबाद को मजबूरी में रिलीज करना पड़ सकता है।
3. राहुल त्रिपाठी
सनराइजर्स हैदराबाद जिन तीन खिलाड़ियों को मजबूरी में रिलीज कर सकती है, उसमें राहुल त्रिपाठी भी शामिल हैं। बता दें कि आईपीएल 2024 सीजन में त्रिपाठी को कम ही मौके मिले थे, जिन्हें वह अच्छे से नहीं भुना पाए थे। हालिया सीजन में राहुल त्रिपाठी ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 6 मैच खेलते हुए 143.48 की स्ट्राइक रेट से 165 रन बनाए थे।
2. हेनरिक क्लासेन
इस लिस्ट में दूसरा नाम दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन का है, जो आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़े हैं। हालांकि, आईपीएल 2024 में क्लासेन ने 16 मैचों में 171.07 की स्ट्राइक रेट से 479 रन बनाए और उनके इस प्रदर्शन के बावजूद रिटेन किए जाने की गारंटी नहीं है। दरअसल, फ्रेंचाइजी अधिकतम विदेशी खिलाड़ियों की सीमित संख्या के चलते क्लासेन को रिलीज करने का निर्णय ले सकती है, क्योंकि टीम में विदेशी खिलाड़ी के रूप में कप्तान पैट कमिंस और ट्रैविस हेड भी मौजूद हैं।
1. भुवनेश्वर कुमार
इस लिस्ट में भुवनेश्वर कुमार का नाम भी शामिल है, जिन्हें मजबूरी में टीम द्वारा रिलीज किया जा सकता है। भुवनेश्वर ने कई साल से हैदराबाद फ्रेंचाइजी के लिए अहम भूमिका निभाई है लेकिन रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की सीमित संख्या और प्रदर्शन के चलते बेहतर विकल्प देखे जाएंगे। भुवी ने आईपीएल 2024 में 16 मैचों में 11 विकेट लिए थे।