IPL 2025: 3 बड़े तेज गेंदबाज जो KKR बनाम RCB मैच में खुद को साबित करने के इरादे से उतरेंगे

भुवनेश्वर कुमार और एनरिक नोर्ट्जे (Photo Credit_Getty)
भुवनेश्वर कुमार और एनरिक नॉर्खिया (Photo Credit_Getty)

3 Key Fast Bowlers Prove themselves KKR vs RCB Match: आईपीएल 2025 का आगाज होने में अब कुछ ही घंटे बचे हैं। जहां शनिवार यानी आज की शाम इंडिया का सबसे बड़ा त्योहार शुरू होने जा रहा है। आईपीएल के 18वें सीजन का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें तैयार हैं और यहां जीत के इरादे से उतरेंगी।

Ad

आईपीएल के इस मैच में दोनों ही टीमें आपस में टक्कर लेने मैदान में उतरेंगी तो इस मैच में दोनों ही टीम के कुछ खिलाड़ी एक ब्रेक के बाद खेलने उतरेंगे। जिसमें कुछ स्टार तेज गेंदबाज भी शामिल हैं। इन बड़े तेज गेंदबाजों के लिए ये मैच काफी अहम होने वाला है, क्योंकि वो खुद को साबित करने के इरादे से उतरेंगे। चलिए आपको बताते हैं वो 3 बड़े तेज गेंदबाज जो इस मैच में खुद को साबित करने उतरेंगे।

3. भुवनेश्वर कुमार (आरसीबी)

भारतीय टीम में एक वक्त बॉलिंग यूनिट की जान रहे भुवनेश्वर कुमार पिछले काफी समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। अब वह घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में ही खेलते नजर आते हैं। आईपीएल के इस सीजन में आरसीबी ने भुवी पर बड़ा दांव लगाया है। जिसके बाद वो इस टीम के लिए गेंदबाजी आक्रमण की शुरूआत करने को तैयार हैं। भुवनेश्वर केकेआर के खिलाफ पहले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन कर आरसीबी के भरोसे पर खरा उतरना चाहेंगे।

2. एनरिक नॉर्खिया (केकेआर)

दक्षिण अफ्रीका के स्पीड स्टार एनरिक नॉर्खिया का करियर चोट से प्रभावित रहा है। नॉर्खिया पिछले कुछ महीने से लगातार अपनी फिटनेस की समस्या से जूझ रहे थे। और इसी वजह से वो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भी हिस्सा नहीं ले सके। अब वो पूरी तरह से फिट नजर आ रहे हैं और आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए गेंदबाजी करने को तैयार हैं। केकेआर का ये धाकड़ तेज गेंदबाज मैदान में खूब पसीना बहा रहा है जिसके बाद अब वो आरसीबी के खिलाफ मैच में खुद को साबित करने उतरेंगे।

1. जोश हेजलवुड (आरसीबी)

ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड पिछले काफी समय से मैदान से दूर थे। हेजलवुड भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान चोटिल हो गए थे। इसके बाद उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी को मिस किया। अब वो पूरी तरह से फिट होकर आईपीएल में आरसीबी की बॉलिंग यूनिट की जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार हैं। यहां पर हेजलवुड लंबे समय के बाद प्रतिस्पर्धी मैच में खुद को साबित करने के इरादे से मैदान में उतरेंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications