Bhuvneshwar Kumar met with RCB support staff: तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार फिलहाल बेंगलुरु में हैं और उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के सपोर्ट स्टाफ के साथ देखा गया है। भुवनेश्वर बेंगलुरु में एक अहम मुकाबला खेलने के लिए पहुंचे हैं और इसी दौरान उन्होंने अपनी नई फ्रेंचाइजी के सपोर्ट स्टाफ के साथ मुलाकात भी की। इस मुलाकात की एक फोटो सामने आई है जिसमें वे सभी लोग डिनर करते हुए दिख रहे हैं। इस मुलाकात में RCB के डॉयरेक्टर ऑफ क्रिकेट मो बोबाट भी शामिल थे। भुवनेश्वर आगामी सीजन में RCB के लिए खेलने वाले हैं।
RCB ने भुवनेश्वर को नीलामी में खरीदा
IPL 2025 की नीलामी में भुवनेश्वर के लिए पहली बोली मुंबई इंडियंस ने लगाई थी। इसके बाद लखनऊ सुपर जॉयंट्स भी मैदान में उतरी। दोनों के बीच बिडिंग वॉर देखने को मिली जिसमें बोली 10.50 करोड़ तक पहुंच गई। इसके बाद RCB ने एंट्री लेते हुए 10.75 करोड़ की बोली लगाई और इसी कीमत पर भुवनेश्वर को अपना बना लिया।
पिछले तीन सीजन से लगातार 4.20 करोड़ रुपये में खेल रहे भुवनेश्वर के लिए यह उनके IPL करियर की सबसे बड़ी सैलरी होगी। इससे पहले उनकी सर्वाधिक सैलरी 8.50 करोड़ थी जो उन्हें 2018 से 2021 तक मिली थी। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 11 सीजन खेलने के बाद भुवनेश्वर अब नई फ्रेंचाइजी के लिए खेलेंगे।
भुवनेश्वर ने हाल ही में ली है टी-20 हैट्रिक
भुवनेश्वर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की कप्तानी कर रहे हैं। उन्होंने झारखंड के खिलाफ मस्ट विन मुकाबले में हैट्रिक ली थी और अपनी टीम को नॉकआउट राउंड का टिकट दिलाया था। भुवनेश्वर ने चार ओवर में केवल छह रन खर्च करते हुए तीन विकेट चटकाए थे। इस दौरान उन्होंने एक मेडन ओवर भी फेंका था।
इस टूर्नामेंट में भुवनेश्वर का प्रदर्शन लाजवाब रहा है। उन्होंने गेंदबाजी के साथ अपनी शानदार कप्तानी से यूपी को अगले राउंड में पहुंचाया है। भुवनेश्वर को अब तक किसी मैच में आठ रन प्रति ओवर भी नहीं पड़े हैं। उनकी इकॉनमी सात से साढ़े सात के बीच में ही रही है। सात मैचों में उन्होंने नौ विकेट भी चटका दिए हैं जिसमें दो बार उन्होंने मैच में तीन विकेट लेने का कारनामा किया है।