Bhuvneshwar Kumar Hattrick In Syed Mushtaq Ali Trophy : भारत की घरेलू टी20 लीग सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मुकाबले खेले जा रहे हैं। इस दौरान कई सारे दिग्गज भारतीय खिलाड़ी भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में टीम इंडिया के लिए खेल चुके दिग्गज तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने भी जबरदस्त खेल दिखाया है। उन्होंने झारखंड के खिलाफ खेले गए मैच में कातिलाना गेंदबाजी की और हैट्रिक लेकर कहर ढा दिया।
भुवनेश्वर कुमार ने हैट्रिक लेकर टीम को दिलाई जीत
इस मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए। रिंकू सिंह ने 28 गेंद पर 45 रनों की धुआंधार पारी खेली। प्रियम गर्ग ने भी 25 गेंद पर 31 रन बनाए। इसके जवाब में झारखंड की टीम 19.5 ओवर में सिर्फ 150 रन पर ही सिमट गई। झारखंड के लिए ईशान किशन फ्लॉप रहे और सिर्फ 8 रन ही बना सके। वहीं उत्तर प्रदेश की तरफ से गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार ने हैट्रिक विकेट लिया। उन्होंने अपने 4 ओवर्स के स्पेल में एक मेडन डालते हुए सिर्फ 6 रन देकर 3 विकेट लिए।
भुवनेश्वर कुमार की अगर बात करें तो आईपीएल 2025 के दौरान वो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। भुवनेश्वर कुमार ने अपने आईपीएल करियर का आगाज आरसीबी की तरफ से खेलते हुए ही किया था। अब कई साल के बाद वो एक बार फिर से उसी टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। भुवी चाहेंगे कि जिस तरह का परफॉर्में उन्होंने इतने सीजन तक सनराइजर्स हैदराबाद के लिए दिया, ठीक वैसा ही प्रदर्शन यहां पर भी करें।
आपको बता दें कि सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कई बड़े रिकॉर्ड बन रहे हैं। बड़ौदा ने निर्धारित 20 ओवरों में 349 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया है। ये टी-20 क्रिकेट के इतिहास का सर्वोच्च स्कोर हो गया है। खास बात ये है कि इस पारी में हार्दिक के साथ ही उनके भाई क्रुणाल पांड्या ने भी बल्लेबाजी नहीं की है। भानु पानिया ने बड़ौदा के लिए सर्वाधिक 134 रनों की नाबाद पारी खेली। बड़ौदा द्वारा बनाया गया 349 रनों का स्कोर अब टी-20 क्रिकेट का सबसे बड़ा टोटल हो चुका है।