Bhuvneshwar Kumar free time routine:भारतीय क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार अपनी स्विंग की कला से हर किसी को प्रभावित कर चुके हैं। आमतौर पर तेज गेंदबाजों को काफी आक्रामक माना जाता है, लेकिन भुवनेश्वर कुमार बहुत ही शांत स्वाभाव के हैं। गुस्सा और तेज आवाज में बात करते हुए उन्हें कभी नहीं देखा गया। आईपीएल 2025 में भुवनेश्वर कुमार आरसीबी की तरफ से खेल रहे हैं। भुवनेश्वर कुमार हाल ही में रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट द रणवीर शो (TRS) में नजर आए, जिसमें उन्होंने अपने आईपीएल अनुभव और अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि वह अपने फ्री टाइम में क्या किया करते हैं।भुवनेश्वर कुमार ने खुद को लेकर बताईं दिलचस्प बातें भुवनेश्वर कुमार हाल ही में एक पॉडकास्ट का हिस्सा बनें, जहां उन्होंने खुद से जुड़े हर मुद्दे के बारे में बाते कीं। इस दौरान जब उनसे उनके फ्री टाइम के शेड्यूल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जब से मेरी बेटी हुई है मुझे फ्री टाइम मिलता ही नहीं, जब भी मैं फ्री होता हूं मैं उसको ही देखता हूं वह क्या कर रही हैं, उसके साथ ही खेलता हूं। वहीं इस बारे में आगे बात करते हुए भुवनेश्वर कुमार मजकिया अदांज में कहते हैं कि मुझे फ्री टाइम में वीडियो गेम खेलना पसंद है, लेकिन शादी के बाद बंद हो गया है। वीडियो गेम के बारे में बात करते हुए भुवी कहते हैं कि मुझे एक्सप्लोर करने वाले गेम बहुत पसंद हैं। मैं फ्री टाइम में लगातार गेम ही खेलता हूं। View this post on Instagram Instagram Postबचपन के दोस्त हैं भुवनेश्वर कुमार और नुपुर नागरइस दौरान उन्होंने अपनी लव स्टोरी के बारे में भी काफी दिलचस्प बाते बताईं। भुवी ने बताया कि मैं और नुपुर बचपन के दोस्त हैं। धीरे- धीरे हम दोनों के बीच दोस्ती हुई और ये दोस्ती प्यार में बदल गई। लेकिन कभी मम्मी-पापा को बताने की हिम्मत नहीं हुई। एक बार मुझे और नुपुर को एक साथ किसी ने घूमते देख लिया था और उस शख्स ने मेरे घर पर बता दिया था। अच्छा ही हुआ कि उसने घर पर बता दिया और हमारे लिए चीजें आसान हो गईं और घरवालों ने भी मेरे रिश्ते को समझा। फिर परिवार की मर्जी से हम दोनों 23 नवंबर 2017 को शादी के बंधन में बंध गए।