Ranveer Allahbadia interview Indian cricketers: इंडिया गॉट लैटेंट शो के चर्चे पूरे देश में हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस शो की छोटी-छोटी क्लिप्स जमकर वायरल हो रही हैं। हर कोई इस मामले पर अपनी टिप्पणियां दे रहा है। आपको बता दें कि इस शो को मशहूर कॉमेडियन समय रैना होस्ट करते हैं। कुछ समय पहले मशहूर यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया इस शो में बतौर गेस्ट पहुंचे थे, जहां उन्होंने माता-पिता को लेकर एक अश्लील टिप्पणी की थी। इसके बाद से रणवीर आलोचकों के निशाने पर हैं।
इंडिया गॉट लैटेंट शो के दौरान रणवीर अल्लाहबादिया के साथ ही सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा और कॉमेडियन समय रैना भी मौजूद थे। शो में उन्होंने माता-पिता के संबंध में काफी अपशब्द कहे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस कमेंट के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें भला-बुरा कहा जा रहा है, हालांकि कुछ लोग उनके पक्ष में भी बोल रहे हैं। रणवीर अल्लाहबादिया की प्रोफेशनल लाइफ की बात की जाए तो आज के वक्त में वह किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। इन्होंने भारत के कई स्टार खिलाड़ियों के साथ पॉडकास्ट किया है। तो चलिए, आपको बताते हैं भारतीय क्रिकेट टीम के ऐसे पांच खिलाड़ी, जो रणवीर अल्लाहबादिया के शो पर जा चुके हैं।
ऐसे क्रिकेटर्स जो रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट का हिस्सा बने...
5. पूर्व दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव
जिन लोगों ने रणवीर अल्लाहबादिया को इस वाकये के बाद स्टॉक करना शुरू किया है, उनके लिए यह आश्चर्य की बात हो सकती है कि क्रिकेट टीम के दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट का हिस्सा बन चुके हैं। वहां उन्होंने अपने क्रिकेट करियर के बारे में कई दिलचस्प खुलासे किए थे।
4. पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह
करीब सवा साल पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह रणवीर अल्लाहबादिया के शो का हिस्सा बने थे। उस दौरान युवराज सिंह ने कई बड़े खुलासे किए और अपने जीवन के संघर्ष के बारे में बताया था। इस इंटरव्यू की कई क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं।
3. पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन
पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन करीब 2 साल पहले रणवीर अल्लाहबादिया के शो पर आए थे। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर से लेकर अनोखे बैटिंग स्टाइल पर भी बात की। इस दौरान रणवीर अल्लाहबादिया ने धवन की पर्सनल लाइफ से जुड़े भी कई सवाल पूछे थे। अब तक इस वीडियो पर लाखों व्यूज आ चुके हैं।
2. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा
जुलाई 2023 में युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट का हिस्सा बने थे। युजवेंद्र चहल ने डोमेस्टिक क्रिकेट से लेकर IPL और इंटरनेशनल क्रिकेट तक की जर्नी के बारे में इस पॉडकास्ट में बात की थी। वहीं रणवीर अल्लाहबादिया ने धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल की लव लाइफ के बारे में भी सवाल किए थे।
1. भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल
मई 2023 में केएल राहुल रणवीर के पॉडकास्ट में गए थे। उस दौरान केएल राहुल ने अन्य क्रिकेटर्स की मानसिकता को लेकर कई बड़े खुलासे किए थे। इस इंटरव्यू की कई क्लिप्स सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं।