भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज डेविड मिलर (David Miller) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। दूसरे टी20 मुकाबले से पहले भुवनेश्वर कुमार से डेविड मिलर के बारे में सवाल पूछा गया। इसको लेकर उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि वो चाहते हैं कि प्रोटियाज टीम मिलर को दूसरे टी20 मुकाबले में खिलाए ही ना।
पहले टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका की जीत में डेविड मिलर का सबसे बड़ा योगदान रहा था। उन्होंने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ जमकर रन बनाए थे और काफी चौके-छक्के लगाए थे।भारत के खिलाफ 212 रनों के टार्गेट का पीछा करते हुए डेविड मिलर ने सिर्फ 31 गेंद पर 4 चौके और 5 छक्के की मदद से नाबाद 64 रन बनाए और टीम को जीत दिला दी। आईपीएल का फॉर्म उन्होंने यहां पर भी दिखाया।
डेविड मिलर को गेंदबाजी करना काफी बड़ा चैलेंज होगा - भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार के मुताबिक मिलर इतने जबरदस्त फॉर्म में हैं कि उन्हें गेंदबाजी करना काफी मुश्किल है। इसलिए वो चाहते हैं कि साउथ अफ्रीका की टीम दूसरे टी20 मुकाबले से उन्हें ड्रॉप कर दे। उन्होंने कहा,
डेविड मिलर को गेंदबाजी करना काफी मुश्किल काम है। वो काफी जबरदस्त फॉर्म में हैं। मैं तो यही चाहूंगा कि साउथ अफ्रीका उन्हें ड्रॉप कर दे लेकिन ऐसा होगा नहीं। आईपीएल में मिलर ने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी और हमें पता है कि उनके पास कितना टैलेंट है। उन्हें गेंदबाजी करना काफी बड़ा चैलेंज होगा।
आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने दिल्ली में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में भारत को 7 विकेट से हरा दिया था। पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने 4 विकेट पर 211 रनों का विशाल स्कोर बनाया था। जवाब में खेलते हुए दक्षिण अफ़्रीकी टीम ने 20वें ओवर में 3 विकेट खोकर टार्गेट हासिल कर लिया था।