क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बिग बैश लीग के 10वें सीजन के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। दो महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत 3 दिसंबर को होगी, तो बिग बैश लीग का फाइनल मुकाबला 6 फरवरी को होगा। गौर करने वाली बात यह है कि 3 दिसंबर से ही ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की शुरुआत भी होनी है। बिग बैश लीग के इस सीजन का पहला मुकाबला 3 दिसंबर 2020 को एडिलेड स्ट्राइकर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच एडिलेड में खेला जाएगा। इसके अलावा डिफेंडिंग चैंपियन सिडनी सिक्सर्स अपना पहला मुकाबला 4 दिसंबर को होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ सिडनी में होगा। बिश बैश लीग की शुरुआत इस बार जल्दी हो रही है और टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार यह 60 दिनों से ऊपर चलेगा। इसके पीछे का कारण कोविड 19 है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि क्लब्स, ब्रॉडकास्टर्स और दूसरे स्टेकहोल्डर्स के साथ बातचीत करने के बाद बिग बैश लीग को जल्दी शुरू करने का फैसला लिया गया है। यह भी पढ़ें- ICC टेस्ट चैंपियनशिप: सबसे ज्यादा रन बनाने और विकेट लेने वाले टॉप 10 खिलाड़ीहालांकि एक बात तो साफ है कि ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सीरीज के साथ ही में बिग बैश लीग होने के कारण कि स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, मिचेल स्टार्क, मार्नस लैबुशेन जैसे दिग्गज खिलाड़ी शायद इस साल बिगबैश लीग में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। There's more important things in the world than cricket right now, but here's how we'd love to see the summer of BBL unfold. Stay safe and healthy everyone! #BBL10 pic.twitter.com/yE3tKuAEGp— KFC Big Bash League (@BBL) July 15, 2020विमेंस बिग बैश लीग के शेड्यूल का भी हुआ ऐलान क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने विमेंस बिग बैश लीग के छठे सीजन के शेड्यूल का ऐलान भी कर दिया है। विमेंस बिग बैश लीग के छठे सीजन का पहला मुकाबला 17 अक्टूबर को खेला जाएगा और टूर्नामेंट का फाइनल 29 नवंबर को खेला जाएगा। इसमें गौर करने वाली बात यह है कि पहले दिन कुल मिलाकर 4 मुकाबले खेले जाएंगे। यह भी पढ़ें: 5 मौके जब भारतीय टीम को वनडे में 200 या उससे ज्यादा रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ाविमेंस बिग बैश लीग के छठे सीजन का पहला मुकाबला मेलबर्न रेनेगेड्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच खेला जाएगा। इसके अलावा पहले दिन ब्रिसबेन हीट vs एडिलेड स्ट्राइकर्स, मेलबर्न स्ट्राइकर्स vs होबार्ट हरिकेन्स और पर्थ स्कॉर्चर्स vs सिडनी थंडर के बीच खेला जाएगा। Here's the #WBBL06 fixture as it currently stands. pic.twitter.com/HvwfDZ3zds— Rebel Women's Big Bash League (@WBBL) July 15, 2020