भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बचे हुए 3 मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। कोहली पैटरनिटी लीव पर वापस इंडिया लौट आए हैं। वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रवीण आमरे का मानना है कि विराट कोहली की अनुपस्थिति में के एल राहुल के पास खुद को साबित करने का काफी बेहतरीन मौका है।
प्रवीण आमरे के मुताबिक भारतीय टीम को निश्चित तौर पर विराट कोहली की कमी खलने वाली है लेकिन हर चैलेंज कोई ना कोई नया मौका लेकर भी आता है। स्पोर्ट्सकीड़ा पर इंद्रानिल बसु के साथ लाइव चैट में प्रवीण आमरे ने विराट कोहली और के एल राहुल को लेकर प्रतिक्रया दी। उन्होंने कहा,
निश्चित तौर पर हमें एक बल्लेबाज के रूप में विराट कोहली की कमी काफी खलने वाली है। पिछले दौरे पर हमने सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया था। विराट कोहली ने ना केवल कप्तान बल्कि एक बल्लेबाज के तौर पर जो भूमिका उस सीरीज में निभाई थी वो काफी अहम थी। वो भारत के रन मशीन हैं।
प्रवीण आमरे का ये भी मानना है कि के एल राहुल को टेस्ट फॉर्मेट में खुद को साबित करने का इससे बढ़िया मौका और कभी नहीं मिल सकता है। उन्होंने आगे कहा,
ये के एल राहुल के लिए बढ़िया मौका है, क्योंकि टेस्ट टीम में वो भी अपनी जगह खो चुके हैं। मेरे हिसाब से ये उनके लिए सबसे बड़ा मौका है। हम सबको पता है कि लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में उनका प्रदर्शन कितना बढ़िया रहा था। आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाकर उन्होंने ऑरैंज कैप का खिताब जीता था।
के एल राहुल के पास टेस्ट क्रिकेट में सफल होने की काबिलियत है - प्रवीण आमरे
प्रवीण आमरे ने आगे कहा कि के एल राहुल के पास वो सारी काबिलियत है जिससे वो टेस्ट फॉर्मेट में काफी सफल हो सकते हैं। उनके मुताबिक
मैंने के एल राहुल को काफी करीब से देखा है। शुरुआती सालों में उन्होंने रणजी ट्रॉफी में लगातार 1000 से ज्यादा रन बनाए थे। वास्तव में वो इंटरनेशनल क्रिकेट में टेस्ट फॉर्मेट का प्लेयर बनकर आए थे लेकिन उसके बाद उन्होंने अपने आपको लिमिटेड ओवर्स के लिए डेवलप कर लिया। मेरे हिसाब से उनका बेसिक काफी अच्छा है और टेंपरामेंट भी बढ़िया है।