भारत (Indian Team) में क्रिकेट की लोक्रप्रियता किसी से छुपी नहीं है। क्रिकेट को भारत में जितना पसंद किया जाता है शायद ही उतना किसी दूसरे देश के लोग पसंद करते होंगे। भारत के लोग भी क्रिकेटरों को बहुत प्यार करते हैं और अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए हमेशा मौजूद रहते हैं। आम लोगों की तरह बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता भी इस खेल को लेकर हमेशा उत्साहित नजर आते हैं और खिलाड़ियों से मिलने का कोई भी मौका छोड़ते नहीं हैं।
बीते दिन अबू धाबी में फॉर्मूला 1 रेस का आयोजन हुआ। रेस के शुरू होने से पहले आयोजकों ने दर्शकों के लिए एक इवेंट का आयोजन करवाया था जिसमें अलग-अलग खेलों के कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हुए। इसी कड़ी में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता रणवीर सिंह भी इस इवेंट का हिस्सा बने। इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स से भी मुलाकात की जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस मुलाकात की एक तस्वीर रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है।
फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,
नया विश्व चैंपियन, मिस्टर इनक्रेडिबल बेन स्टोक्स।
स्टोक्स के अलावा इन खिलाड़ियों से भी मिले रणवीर
इस इवेंट में स्टोक्स के अलावा रणवीर सिंह वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल, इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान जो रूट, जोफ्रा आर्चर और जेम्स एंडरसन से भी मिले। इन सभी के भी साथ यह बॉलीवुड अभिनेता सेल्फी लेने से नहीं चूका।
वहीं हाल में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को मात देते हुए ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया था। इस जीत में ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की अहम भूमिका रही थी। उन्होंने फाइनल मुकाबले में 49 गेंदों पर 52* की मैच जिताऊ पारी खेली थी जिसकी बदौलत इंग्लिश टीम ने टी20 फॉर्मेट में अपना दूसरा वर्ल्ड कप अपने नाम किया।