Bollywood actor Varun Dhawan told the story related to Virat Kohli: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली फिलहाल टीम इंडिया के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रहे हैं। सीरीज के तीसरे मैच यानी गाबा टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद रविचंद्रन अश्विन ने रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए न केवल हर किसी को हैरान किया, बल्कि एक अलग तरह की बहस छेड़ दी है। रविचंद्रन अश्विन के रिटायरमेंट लेने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की खबरें आ रही हैं कि टीम इंडिया के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली भी इसी WTC सीजन के साथ टेस्ट को अलविदा कह देंगे और विराट कोहली हमेशा के लिए अपने परिवार के साथ भारत को छोड़कर लंदन शिफ्ट हो जाएंगे। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने विराट कोहली के एक पुराने किस्से के बारे में बताया है।
वरुण धवन ने विराट कोहली से जुड़ा बताया एक किस्सा
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट काफी वायरल हो रही है, जिसमें बॉलीवुड के स्टार एक्टर वरुण धवन ने विराट कोहली से जुड़े एक किस्से के बारे में बताया। वरुण धवन कहते हैं कि "विराट कोहली ने अपने जीवन में सब कुछ हासिल किया है, उन्होंने बहुत अच्छा खेला है। उतार- चढ़ाव लगे रहते हैं। वरुण धवन बताते हैं कि एक बार अनुष्का शर्मा ने नॉटिंघम टेस्ट के दौरान का एक वाक्या मेरे साथ शेयर किया था।
दरअसल नॉटिंघम में टेस्ट खेला जा रहा था और उस टेस्ट के दौरान विराट कोहली का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। वह अच्छा नहीं खेल पाए थे और भारतीय टीम उस टेस्ट में हार गई थी। उस मैच के दौरान अनुष्का विराट कोहली के साथ नहीं थीं। टीम के हारने के बाद सभी खिलाड़ी वापसी कर चुके थे।
जब अनुष्का वापस आई थीं, तो उसे पता नहीं था कि विराट कहां थे। अनुष्का जब घर पहुंचीं तो उन्होंने घर के एक कमरे में विराट कोहली को बैठा देखा। विराट उस वक्त एक दम मायूस थे। जबकि विराट ने उस दिन टेस्ट में सबसे ज्यादा स्कोर बनाए थे, लेकिन वह टीम इंंडिया की हार की वजह खुद को मान रहे थे और बिल्कुल रोने की स्थिति में थे। वह उस दिन टीम के कप्तान भी थे।