Ravichandran Ashwin's retirement was predicted 13 years ago: भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। ब्रिस्बेन टेस्ट के समाप्त होते ही अश्विन ने टेस्ट से संन्यास का ऐलान कर दिया। उनके संन्यास को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। अब 2011 की एक पुरानी पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें 13 साल पहले ही अश्विन को लेकर कई प्रेडिक्शन कर दिए गए थे। इस पोस्ट में किए गए अधिकतर दावे सच साबित हुए हैं। अश्विन के संन्यास से लेकर उनके विकेट लेने के मामले तक कई सारे दावे इस पोस्ट में ज्योतिषी ग्रीनस्टोन लोबो ने किए थे। आइए जानते हैं पूरा मामला।
2011 में ही कर दिया था रविचंद्रन अश्विन के करियर पर भविष्यवाणी
लोबो ने अपनी भविष्यवाणी में ही बता दिया था कि अश्विन टेस्ट विकेटों के मामले में हरभजन सिंह (417) से आगे निकलेंगे और हुआ भी वैसा ही। हालांकि, उन्होंने ये भी साफ कर दिया था कि वह अनिल कुंबले से आगे नहीं निकल पाएंगे। कुंबले ने भारत के लिए टेस्ट में 619 विकेट हासिल किए हैं। अश्विन के बारे में ये भी दावा किया गया था कि वह टेस्ट में दुनिया के सबसे अच्छे ऑलराउंडर्स में से एक बनेंगे।
उनके बल्ले से टेस्ट में कुछ शतक निकलने का भी दावा किया गया था और ये सच भी साबित हुआ। लोबो ने अपने X अकाउंट पर अपनी उस पुरानी स्टोरी की कटिंग शेयर की है और पोस्ट में लिखा है कि उनके द्वारा किए गए अधिकतर दावे सही साबित हुए हैं। उन्होंने पोस्ट में ये भी लिखा है कि अश्विन के 2024 में संन्यास लेने की बात भी उन्होंने उसी समय प्रेडिक्ट कर ली थी।
अश्विन की कप्तानी पर भी हुई थी भविष्यवाणी
2011 में अश्विन का करियर काफी नया ही थी और उस समय उनकी कप्तानी के बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा। हालांकि, अपनी भविष्यवाणी में लोबो ने पहले ही उनकी कप्तानी पर बड़ा दावा कर दिया था। उन्होंने कहा था कि कोई IPL फ्रेंचाइजी ही अश्विन की कप्तानी स्किल को पहचानेगी। ऐसा ही हुआ भी क्योंकि IPL में अश्विन ने पंजाब किंग्स की कप्तानी की है।