Varun Dhawan Wants RCB to Win IPL Trophy: मुंबई इंडियंस का फैन होने के बावजूद वरुण धवन चाहते हैं कि IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ट्रॉफी पर कब्जा जमाए। उन्होंने खुलासा करते हुए बताया कि वो विराट कोहली के बहुत बड़े फैन हैं और वास्तव में चाहते हैं कि फ्रेंचाइजी अपनी पहली ट्रॉफी जीते।
इस बात में कोई शक नहीं है कि आरसीबी आईपीएल की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली टीमों से एक है। आरसीबी पहले सीजन से आईपीएल का हिस्सा रही है, लेकिन अब तक ट्रॉफी जीतने का स्वाद नहीं चख पाई। विश्वभर के कई दिग्गज खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन हर सीजन में आरसीबी को निराशा ही हाथ लगी है।
वरुण धवन ने आरसीबी को लेकर दिया बड़ा बयान
हाल ही में वरुण धवन बतौर मेहमान शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में पहुंचे। इसी दौरान धवन ने बताया कि आईपीएल में उनकी पसंदीदा टीम मुंबई इंडियंस हैं। होस्ट ने वरुण से सवाल पूछते हुए कहा, 'आप की पसंदीदा आईपीएल टीम कौन सी है? इस पर उन्होंने कहा कि मुंबई इंडियंस। उसके बाद आरसीबी। मैं वास्तव में चाहता हूं कि वो इस बार जीत जाएं। हमेशा लगता है कि उन्हें जीतना चाहिए। इसी दौरान वरुण ने विराट कोहली के साथ हुई अपनी पहली मुलाकात के बारे में भी खुलासा किया। उन्होंने कहा कि वो एक बहुत बड़े खिलाड़ी हैं और पूरे देश के लिए प्रेरणा हैं।
इससे पहले वरुण ने रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट पर भी विराट कोहली के बारे में बात की थी। उन्होंने टीम इंडिया के सुपरस्टार से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा भी शेयर किया था, जिसमें उन्होंने उस समय को याद किया जब कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने दिग्गज क्रिकेटर की मानसिकता के बारे में जानकारी साझा की थी और बताया था कि कैसे वह टीम की अगुवाई करते समय भारत की हार के लिए खुद को दोषी मानते थे।
क्रिकेट की बात करें, तो विराट कोहली इन समय ऑस्ट्रेलिया में और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने में व्यस्त है। सीरीज के पहले मैच के बाद कोहली अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इसके चलते वह कुछ फैंस के निशाने पर भी आ चुके हैं। दाएं हाथ का दिग्गज बल्लेबाज लय को हासिल करने के लिए अपनी मेहनत में कोई भी कसर नहीं छोड़ रहा।