Mahekk Chahal racts on Yuzvendra Chahal's post: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा का रिश्ता इन दिनों सुर्खियों में है। दोनों के तलाक की खबरों से सोशल मीडिया पर हलचल मची हुई है। तलाक की खबरों के बीच धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल अपनी-अपनी पोस्ट से फैंस का ध्यान खींचते रहते हैं। युजवेंद्र चहल की तस्वीरों से ज्यादा उनके पोस्ट के कैप्शन चर्चा में रहते हैं।
चहल ने एक बार फिर अपने फैंस से एक खास सवाल पूछा है, जो कि मजेदार और खास दोनों है। इस पोस्ट पर कुछ मजेदार तो कुछ धनश्री वर्मा से जुड़े कमेंट्स देखने को मिले। वहीं, चहल के पोस्ट पर बॉलीवुड की एक हॉट एक्ट्रेस का भी कमेंट देखने को मिला।
युजवेंद्र चहल की पोस्ट पर महक चहल ने किया कमेंट
रविवार की शाम युजवेंद्र चहल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने अपनी चार तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में चहल काफी हैंडसम लग रहे हैं। फैंस उनकी तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। चहल ने इस पोस्ट पर एक खास कमेंट लिखा, "कौन है जिसने मुझे पलटकर नहीं देखा है?"
फैंस यूजी की इस पोस्ट पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं, साथ ही धनश्री वर्मा से जुड़े कमेंट्स भी किए जा रहे हैं। वहीं, चहल की इस पोस्ट पर बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस महक चहल का भी कमेंट देखने को मिला। महक ने युजवेंद्र की तस्वीर पर हार्ट इमोजी शेयर की है।
हॉट एक्ट्रेस महक चहल का बॉलीवुड करियर
बता दें कि महक चहल भारतीय एक्ट्रेस और मॉडल हैं। उन्होंने हिन्दी, तेलुगू, बंगाली, पंजाबी और नॉर्वेई फिल्मों में काम किया है। महक चहल ने साल 2002 में तेलुगू फिल्म नीथो से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने साल 2003 में हिंदी फिल्म नई पड़ोसन से डेब्यू किया था। इसके अलावा महक ने सलमान खान के साथ फिल्म वॉन्टेड और मैं और मिसेज खन्ना में काम किया था। महक ने कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस 5 में भाग लिया था और उपविजेता रहीं थीं। वह कलर्स टीवी के रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 11 का भी हिस्सा रह चुकी हैं।