Fan asked question to Dhanashree Verma: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा को लेकर सोशल मीडिया पर खबरें आ रही हैं कि जल्द ही दोनों का तलाक होने वाला है। गौर करने वाली बात यह है कि पिछले कई महीनों से धनश्री वर्मा और युजवेंद्र कैमरे के सामने एक साथ नजर नहीं आए हैं। वहीं, जब से दोनों के तलाक की खबर सोशल मीडिया पर आई है, फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। जनवरी महीने की शुरुआत में ही चहल ने धनश्री वर्मा को सोशल मीडिया अकाउंट से अनफॉलो कर दिया था।
ऐसा ही धनश्री वर्मा ने किया था, दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया से अनफॉलो कर दिया था। जिसके बाद से फैंस धनश्री वर्मा को ट्रोल कर उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं। जनवरी का महीना भी बीत गया है, लेकिन फैंस का गुस्सा खत्म नहीं हुआ है। तलाक की खबर के बाद से धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर भी कम ही नजर आती हैं, क्योंकि धनश्री वर्मा को देखते ही फैंस उन पर गुस्सा निकालने लगते हैं। ऐसा ही कुछ धनश्री वर्मा की हालिया पोस्ट पर देखने को मिला। धनश्री वर्मा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसे देखकर फैंस ने उनसे चहल से जुड़े कई सवाल किए।
फैंस ने धनश्री वर्मा से चहल से जुड़े पूछे कई सवाल
धनश्री वर्मा ने शनिवार दोपहर अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। दरअसल, धनश्री वर्मा की ये तस्वीरें फोटोशूट के दौरान की हैं। इन तस्वीरों में धनश्री वर्मा बला की खूबसूरत लग रही हैं।
फैंस धनश्री वर्मा की तारीफ करने के बजाय उनसे कई तरह के सवाल पूछ रहे हैं, जैसे "चहल को क्यों छोड़ा?", "चहल के साथ आपने गलत किया"। वहीं एक फैन ने धनश्री वर्मा से सवाल करते हुए पोस्ट पर कमेंट किया कि "चहल की याद नहीं आती है क्या?" एक अन्य फैन ने धनश्री वर्मा पर गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा कि "चहल भाई की वजह से पहचान मिली, अब कोई इज्जत नहीं करता है धनश्री वर्मा।" चहल से जुड़े तमाम कमेंट पोस्ट पर देखने को मिल रहे हैं। हालांकि धनश्री वर्मा ट्रोलर्स को जवाब देने के बजाय अपने करियर पर ध्यान दे रही हैं।