आईपीएल में गेंदबाज को हमेशा से ही कम आंका जाता रहा है। लेकिन कुछ ऐसे गेंदबाज भी रहे हैं जिन्होंने अपनी विविधता और निरंतरता से मैचों के रुख पलटे हैं। आज ऐसे ही गेंदबाजों पर एक नज़र -
#1 जयदेव उनादकट -
दिल्ली डेयरडेविल्स, कोलकाता नाईट राइडर्स, राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जैसी टीमों के लिए 2010 से आईपीएल खेल रहे जयदेव उनादकट सबसे ज्यादा 2 बार 5 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। उन्होंने अब तक 62 मैचों में 67 विकेट लिये हैं। इस गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 25 रन देकर 5 विकेट है।
#2 जेम्स फॉकनर -
2011 से गुजरात लायंस , किंग्स इलेवन पंजाब , राजस्थान रॉयल्स जैसी टीमों के लिए गेंदबाजी कर चुके फॉकनर अब तक 2 पारियों में 5 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। इसके अलावा 60 मैचों की इतनी ही पारियों में 59 विकेट ले चुके हैं। 30.13 की औसत और 8.69 की इकोनॉमी दर रखने वाले इस गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 16 रन देकर 5 विकेट है।
#3 एंड्रू टाई -
एंड्रू टाई ने अब तक दो आईपीएल सीजन में हिस्सा लिया है। उन्होंने पिछले सीजन अपने 20 मैचों की इतनी ही पारियों में 36 विकेट अपने नाम किये हैं। इस दौरान उन्होंने एक बार 5 विकेट अपने नाम किये जो कि इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है , जिसमें इन्होंने 17 रन देकर 5 विकेट झटके थे। यह कारनामा उन्होंने साल 2016 में किया था।
#4 एडम जम्पा -
एडम जम्पा साल 2016-17 में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के लिए खेल चुके हैं। अब तक 11 मैच खेल चुके हैं। इन्होंने इस दौरान 14.63 की औसत से 19 विकेट अपने नाम दर्ज किए हैं साथ ही एक पारी में 5 विकेट भी झटक चुके हैं। 7.54 की इकॉनोमी रखने वाले इस गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन देकर 6 विकेट है।
#5 सोहेल तनवीर -
अपने एकमात्र आईपीएल सीज़न के दौरान ये पाकिस्तानी गेंदबाज अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहा। राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए इस गेंदबाज ने 11 मैचों की इतनी ही पारियों में 22 विकेट अपने खाते में दर्ज किए। इस दौरान एक बार पांच विकेट भी अपने नाम किये। 6.46 की इकोनॉमी दर वाले इस गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 14 रन देकर 16 विकेट है जो कि आईपीएल इतिहास का भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।