BPL 2024 के 31वें मैच में फार्च्यून बरिशाल ने दुर्दान्तो ढाका को 27 रनों से मात दी। पहले खेलते हुए फार्च्यून बरिशाल ने 20 ओवर में 186/6 का स्कोर बनाया, जवाब में दुर्दान्तो ढाका की टीम पूरे ओवर खेलकर 159/8 का ही स्कोर बना पाई। फार्च्यून बरिशाल के कप्तान तमीम इक़बाल (45 गेंद 71) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए फार्च्यून बरिशाल को अहमद शहज़ाद (24) के साथ मिलकर तमीम इक़बाल ने 76 रनों की शुरूआती दिलाई। तमीम ने सात चौके और चार छक्के की मदद से 71 रन बनाये। महमूदुल्लाह ने 13 और सौम्य सरकार ने भी 28 रन बनाये। आखिरी में मोहम्मद सैफुद्दीन ने 6 गेंदों में नाबाद 23 रन बनाते हुए टीम के स्कोर को 180 के पार पहुँचाया। शोएब मलिक भी 10 रन बनाकर नाबाद रहे। दुर्दान्तो ढाका की तरफ से अलाउद्दीन बाबू ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए दुर्दान्तो ढाका की तरफ से ज्यादातर बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन देखने को मिला और टीम ने 80 के स्कोर तक अपने 7 विकेट गंवा दिए। एलेक्स रॉस ने एक छोर से आखिरी तक प्रयास किया लेकिन उनकी 49 गेंदों में खेली गई 89 रनों की पारी भी अन्य बल्लेबाजों का साथ न मिलने के कारण बेकार गई। फार्च्यून बरिशाल की तरफ से मोहम्मद सैफुद्दीन और खालिद अहमद ने तीन-तीन विकेट लिए।
सीजन के 32वें मैच में कोमिला विक्टोरियंस ने खुलना टाइगर्स को 7 विकेट से हराया। खुलना टाइगर्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 164/8 का स्कोर बनाया। एविन लुईस ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाये। वहीं, अफीफ होसैन ने 29, महमूदुल हसन जॉय ने 28 और एलेक्स हेल्स ने 22 रनों का योगदान दिया। कोमिला विक्टोरियंस के लिए मोईन अली और मैथ्यू फोर्ड ने दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए कोमिला विक्टोरियंस ने कप्तान लिटन दास (2) और विल जैक्स (18) के विकेट 50 रनों के अंदर ही गंवा दिए। जॉनसन चार्ल्स भी 13 रन बनाकर 84 के स्कोर पर चलते बने। यहाँ से प्लेयर ऑफ द मैच तौहीद हृदय और जाकिर अली की जोड़ी ने जबरदस्त साझेदारी करते हुए अपनी टीम को 17वें ओवर में जीत दिला दी। तौहीद ने 47 गेंदों में नाबाद 91 और जाकिर ने 31 गेंदों में नाबाद 40 रन बनाये।