पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) द्वारा वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज (West Indies) दौरा रद्द करने पर बांग्लादेश प्रीमियर लीग की सात टीमों के लिए राहत होगी। इससे बीसीबी के टी20 टूर्नामेंट को बूस्ट मिलेगा। पाकिस्तान के खिलाड़ी बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेलने के लिए उपलब्ध भी रहेंगे। पाक टीम का विंडीज दौरा जनवरी में होने वाला था।
वेस्टइंडीज दौरा रद्द हुआ है लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की टीम घरेलू सीरीज खेलेगी। इसके बाद बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खिलाड़ी खेल पाएंगे। संयोग यह भी है कि कीवी टीम के साथ सीरीज समाप्त होने के समय ही बीपीएल शुरू होना है। ऐसे में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के लिए भी यह अच्छी खबर है।
इससे पहले बीसीबी ने अपने टूर्नामेंट का टकराव दूसरी लीगों से होने की स्थिति को टालने के लिए साल 2024 में बीपीएल की तारीखों में बदलाव करने के बारे में सोचा था। बिग बैश लीग, यूएई टी20 लीग और दक्षिण अफ्रीका में होने वाली टी20 लीग की तारीखों से बीपीएल का टकराव हो सकता है।
क्रिकबज के अनुसार बीपीएल की टीम के एक अधिकारी ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग में पाकिस्तानी खिलाड़ियों की मांग नहीं है। ऐसे में बीपीएल में वे उनको खेलते हुए देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि दोनों अन्य लीग में टीमों के ज्यादातर मालिक आईपीएल से आते हैं, ऐसे में पाक खिलाड़ियों की मांग उधर नहीं हैं।
फ़िलहाल पाकिस्तान सहित वर्ल्ड की हर बड़ी टीम टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया में है। क्वालीफायर मैचों के बाद वर्ल्ड कप में सुपर 12 के मुकाबले होने हैं। बाद में पाकिस्तानी टीम को कीवी टीम के खिलाफ खेलना है। तब तक बीपीएल में शामिल होने वाले खिलाड़ियों के बारे में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। टीम मालिकों की नज़रें पाकिस्तान के खिलाड़ियों के ऊपर हैं। देखना होगा कि पाकिस्तान के कितने खिलाड़ी बीपीएल में खेलते हुए नज़र आएँगे।