"ऑस्‍ट्रेलिया को अब भी बहुत सुधार की जरूरत, भारत से सीखे", पूर्व ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर का बयान

ब्रैड हॉग का मानना है कि ऑस्‍ट्रेलियाई टीम को सुधार करने की जरूरत है
ब्रैड हॉग का मानना है कि ऑस्‍ट्रेलियाई टीम को सुधार करने की जरूरत है

पूर्व रिस्‍ट स्पिनर ब्रैड हॉग (Brad Hogg) ने स्‍वीकार किया कि पिछले दशक में ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेट (Australia Cricket team) का पतन हुआ है। इंग्‍लैंड (England Cricket team) और भारत (India Cricket team) ने खेल के सभी प्रारूपों में दमदार प्रदर्शन किया और हॉग का मानना है कि ऑस्‍ट्रेलिया को इन टीमों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने की जरूरत है।

हॉग ने कहा कि ऑस्‍ट्रेलिया की एकेडमी उनकी विश्‍व कप में सफलता में सबसे बड़ा योगदान पहलु रही है और वो ऐसे बदलाव देखना चाहते हैं जैसे भारत और इंग्‍लैंड हाल में प्रतिभाओं को सामने लेकर आए।

यूएई में हाल ही में संपन्‍न टी20 वर्ल्‍ड कप में ऑस्‍ट्रेलिया को खिताब का प्रबल दावेदार नहीं माना जा रहा था, लेकिन पांच बार की विश्‍व चैंपियन ने सही समय पर लय हासिल की।

अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए हॉग ने कहा, 'पिछले 5--8 सालों में योजना के मुताबिक चीजें नहीं हो रही हैं। हमने कुछ आराम किया है। कुछ देश हमारी बराबरी पर पहुंच गए। ऑस्‍ट्रेलिया को इस पर काम करने की जरूरत है। जब वनडे, टेस्‍ट या टी20 इंटरनेशन खेलने की बात आती है तो भारत ने बार सेट किया है। वो इस टूर्नामेंट में दुर्भाग्‍यशाली रहे।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'ऑस्‍ट्रेलिया की सफलता के पीछे सबसे बड़ा कारण एकेडमी रही। आप इंग्‍लैंड और भारत को देख सकते हैं उन्‍होंने अपनी एकेडमी में यही किया और पंत, गिल, शॉ जैसे खिलाड़‍ियों को लेकर आए।'

ऑस्‍ट्रेलियाई टीम लगातार टी20 इंटरनेशनल सीरीज गंवाकर टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 में हिस्‍सा लेने पहुंची थी। अब ऑस्‍ट्रेलिया को अगले साल अपने घर में इस खिताब की रक्षा करनी होगी।

ऑस्‍ट्रेलिया को कई चीजें सुलझाने की जरूरत: ब्रैड हॉग

हॉग ने बताया कि शीर्ष क्रम में आक्रमकता की जरूरत है। फिंच का फॉर्म, स्‍टीव स्मिथ का टी20 में भविष्‍य और नंबर-4 पर कौन, इन क्षेत्रों में ऑस्‍ट्रेलिया को सुधार की सख्‍त जरूरत है।

आरोन फिंच और स्‍टीव स्मिथ टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 के दौरान संघर्ष करते हुए नजर आए और इसका परिणाम यह रहा कि प्‍लेइंग 11 में उनकी जगह पर सवाल खड़े होने लगे।

हॉग ने कहा, 'अगले टी20 वर्ल्‍ड कप से पहले ऑस्‍ट्रेलिया को कई चीजें सुधारने की जरूरत है। ज्‍यादा आक्रामक बल्‍लेबाजों की जरूरत है। उम्‍मीद है कि फिंच अपना फॉर्म हासिल करें, टीम में उनकी जगह खतरे में हैं।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'ओपनर्स में किसी एक को आक्रमकता की जरूरत के अलावा नंबर-4 क्रम भी चिंता का विषय है। यह विश्‍लेषण करना जरूरी है कि स्‍टीव स्मिथ टी20 के लिए अच्‍छे हैं या नहीं। जोश इंग्लिस इस जगह आ सकते हैं।'

ऑस्‍ट्रेलिया ने रविवार को चिर-प्रतिद्वंदी न्‍यूजीलैंड को 8 विकेट से मात देकर पहली बार टी20 वर्ल्‍ड कप खिताब जीता। 2010 में ऑस्‍ट्रेलिया फाइनल में पहुंचा था, लेकिन तब उसे इंग्‍लैंड से शिकस्‍त मिली थी।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications