ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग (Brad Hogg) का मानना है कि इंदौर में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन से केएल राहुल (KL Rahul) को ड्रॉप किया जा सकता है। केएल राहुल अभी तक दोनों ही टेस्ट मैचों में पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं और इसी वजह से ब्रैड हॉग को लगता है कि उन्हें आगे नहीं खिलाया जाएगा।
केएल राहुल का फॉर्म पिछले काफी दिनों से खराब चल रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्तमान टेस्ट सीरीज में भी वो फ्लॉप रहे हैं। नागपुर टेस्ट मैच के बाद केएल राहुल दिल्ली टेस्ट मैच में भी पूरी तरह फ्लॉप रहे। पहली पारी में वो सिर्फ 17 रन बना पाए थे और दूसरी पारी में सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें सीरीज के शुरूआती दो मुकाबलों के लिए टेस्ट टीम का उप कप्तान बनाया गया था लेकिन अब उन्हें उप कप्तानी से भी हटा दिया गया है। ऐसे में उनको टीम से ड्रॉप किए जाने की संभावना तेज हो गई है।
केएल राहुल का फॉर्म उतना अच्छा नहीं है कि वो टीम में बने रह सकें - ब्रैड हॉग
ब्रैड हॉग के मुताबिक वो नहीं चाहते हैं कि केएल राहुल को ड्रॉप किया जाए लेकिन उनका फॉर्म ऐसा है कि शायद ही उन्हें टीम में जगह मिले। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
मैं कभी भी नहीं चाहूंगा कि केएल राहुल को ड्रॉप किया जाए। मेरे हिसाब से इंडियन क्रिकेट में उनका योगदान काफी जबरदस्त रहा है। उन्होंने काफी अलग-अलग रोल टीम के लिए निभाया है और काफी कुछ हासिल भी किया है। हालांकि जिस खराब फॉर्म में वो हैं उससे दिक्कतें हो रही हैं। मेरे हिसाब से टॉप ऑर्डर में भारतीय टीम को एक आक्रामक बल्लेबाज की जरूरत है जो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के खिलाफ अटैक कर सके और मोमेंटम दिला सके। इसी वजह से केएल राहुल की जगह मैं शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में शामिल करुंगा।