India Playing 11 Picked By Brad Hogg : भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 19 सितंबर से खेली जाएगी। पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है जिसमें कई सारे दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में केएल राहुल, सरफराज खान, शुभमन गिल, अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह जैसे प्लेयर चुने गए हैं। टीम का ऐलान होने के बाद अब प्लेइंग इलेवन को लेकर भी काफी कयास लगाए जाने लगे हैं कि किसे टीम में मौका मिल सकता है और किसे बाहर किया जा सकता है। इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग ने भी भारत की प्लेइंग इलेवन सेलेक्ट की है।
ब्रैड हॉग ने अपनी इस प्लेइंग इलेवन में कई चौंकाने वाले फैसले लिए हैं। उन्होंने सलामी बल्लेबाज के तौर पर रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल को सेलेक्ट किया है। इन्हीं दोनों बल्लेबाजों ने पिछली सीरीज में भी ओपन किया था। हॉग ने तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को सेलेक्ट किया है। इसके बाद चौथे नंबर पर दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली को जगह दी है।
हालांकि ब्रैड हॉग ने पांचवें नंबर की पोजिशन को लेकर चौंकाने वाला फैसला लिया है। उन्होंने अपनी इस प्लेइंग इलेवन में पांचवें नंबर पर रविंद्र जडेजा को रखा है। जबकि केएल राहुल को बाहर करके सरफराज खान को खिलाया है। हॉग के मुताबिक वो लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन को बरकरार रखना चाहते हैं। उन्होंने कहा,
रविंद्र जडेजा इसलिए नंबर 5 पर आएंगे क्योंकि इससे दाएं और बाएं हाथ का कॉम्बिनेशन बना रहेगा। इसके बाद सरफराज खान बैटिंग के लिए आएंगे और फिर ऋषभ पंत हैं। गेंदबाजों में आपके पास अश्विन, कुलदीप, सिराज और बुमराह हैं। मेरी प्लेइंग इलेवन में केएल राहुल और अक्षर पटेल नहीं होंगे।
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए ब्रैड हॉग की भारतीय प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।
आपको बता दें कि सरफराज खान को पहले मैच में मौका मिलना मुश्किल है, क्योंकि उन्हें दलीप ट्रॉफी के लिए दोबारा इंडिया बी टीम में शामिल कर लिया गया है।