बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट नहीं खेलेंगे सरफराज खान! बीसीसीआई ने दिया बड़ा हिंट

सरफराज खान दलीप ट्रॉफी का दूसरा राउंड खेलेंगे (Photo Credit:X/@sujeetsuman1991)
सरफराज खान दलीप ट्रॉफी का दूसरा राउंड खेलेंगे (Photo Credit:X/@sujeetsuman1991)

Sarfaraz Khan set to play second round of Duleep Trophy 2024: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से होनी है। साथ ही साथ दलीप ट्रॉफी 2024 का रोमांच भी जारी है। इस टूर्नामेंट के पहले राउंड के बाद टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान चेन्नई टेस्ट के लिए हुआ था, जिसमें कई प्रमुख खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा बल्लेबाज सरफराज खान भी अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे थे। उम्मीद थी कि सरफराज को प्लेइंग 11 में भी जगह मिलेगी लेकिन अब शायद वह बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे। उन्हें दलीप ट्रॉफी का दूसरा राउंड खेलने के लिए इंडिया बी के स्क्वाड में शामिल किया गया है।

दरअसल, सोमवार को ही मीडिया रिपोर्ट्स आ गईं थी कि बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की प्लेइंग 11 में सरफराज खान को मौका मिलना मुश्किल है, क्योंकि टीम मैनेजमेंट अनुभवी केएल राहुल को खिलाने के बारे में सोच रहा है। राहुल की जगह पर भी काफी समय से सवाल उठ रहे थे लेकिन चोट के कारण बाहर होने से पहले दक्षिण अफ्रीका दौरे पर शतक और फिर इंग्लैंड के खिलाफ 87 रन की पारी ने उनकी दावेदारी मजबूत कर दी। इसी वजह से अटकलें लग रही थीं कि शायद सरफराज को बाहर बैठना पड़े।

दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड में खेलेंगे सरफराज खान

बीसीसीआई ने मंगलवार को दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड के स्क्वाड घोषित किए और मीडिया रिलीज में बताया कि सरफराज खान दूसरे राउंड के लिए इंडिया बी का हिस्सा होंगे। इसका मतलब है कि वह बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 में जगह बनाने से चूक सकते हैं, क्योंकि स्क्वाड में शामिल अन्य किसी भी खिलाड़ी को दूसरे राउंड के लिए नहीं चुना गया है। वहीं, सरफराज को अब दोबारा टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हिस्सा बनने के लिए इंतजार करना होगा।

उन्होंने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान की थी और कुछ शानदार पारियां भी खेली थीं। सीरीज में सरफराज ने 3 मैच खेले थे और तीन अर्धशतक की मदद से 200 रन बनाए थे। हालांकि, दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड में सरफराज ज्यादा खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और कुल 55 रन बनाए थे। अब उनका प्रयास दूसरे राउंड में अच्छा प्रदर्शन करने का होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now