IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने वाले ओपनर का कमाल, खेली तूफानी पारी; अपनी टीम को दिलाई बड़ी जीत

India v West Indies - 5th T20I - Source: Getty
India v West Indies - 5th T20I - Source: Getty

WI vs BAN 2nd ODI: वेस्टइंडीज अपने घर पर बांग्लादेश की मेजबानी कर रहा है। दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज के बाद, अब तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के दूसरा मैच बस्सेटेरे में मंगलवार को खेला गया, जिसमें वेस्टइंडीज ने 7 विकेट से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। पहले खेलने उतरी बांग्लादेश टीम 50 ओवर भी नहीं टिक पाई और 45.5 ओवर में 227 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाब में वेस्टइंडीज ने 228 के लक्ष्य को 36.5 ओवर में ही 3 विकेट के नुकसान पर 230 रन बनाकर हासिल कर लिया।

बड़ा स्कोर नहीं बना पाई बांग्लादेश टीम

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश टीम के टॉप ऑर्डर का फ्लॉप शो देखने को मिला। शुरूआती चार बल्लेबाजों में तंजीद हसन को छोड़कर अन्य सभी सिंगल डिजिट स्कोर बनाकर आउट हुए। इस दौरान सौम्य सरकार के बल्ले से 2 रन आए, जबकि लिटन दास 4 और कप्तान मेहदी हसन मिराज 1 रन बनाकर आउट हुए। तंजीद ने 33 गेंदों में चार चौके और दो छक्के की मदद से 46 रन की पारी खेली। अफीफ हुसैन के बल्ले से 24 रन आए। अनुभवी महमूदुल्लाह एक बार फिर मुश्किल समय में अच्छा करने में कामयाब रहे और उन्होंने 62 रन बनाए। आखिरी में तंजीम हसन साकिब ने बल्ले से कमाल दिखाया और उन्होंने 62 गेंदों में 45 रन की पारी खेलकर अपनी टीम की चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचने में मदद की। वेस्टइंडीज की तरफ से जायडन सील्ड ने चार विकेट लिए।

ब्रैंडन किंग ने खेली जबरदस्त पारी

लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत जबरदस्त रही। ब्रैंडन किंग और एविन लुईस की ओपनिंग जोड़ी ने शतकीय साझेदारी करते हुए 109 रन जोड़े। लुईस अर्धशतक से चूक गए लेकिन उन्होंने 49 रन की अच्छी पारी खेली। किंग जबरदस्त लय में नजर आए और लग रहा था कि उनके बल्ले से शतक आएगा लेकिन वह चूक गए। उन्होंने 76 गेंदों में आठ चौके और तीन छक्कों की मदद से 82 रनों का योगदान दिया। कीसी कार्टी ने भी 47 गेंदों में 45 रन बनाए। वहीं कप्तान शाई होप ने नाबाद 17 और शेरफेन रदरफोर्ड ने नाबाद 24 रन बनाकर अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications