इंग्लैंड ने किया नए हेड कोच का ऐलान, इस दिग्गज को दी गई बड़ी जिम्मेदारी

England v West Indies: Super Eight - ICC Men
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के नए हेड कोच का ऐलान

England Announced Brendon McCullum Limited Overs Coach : इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट के लिए अपने नए हेड कोच का ऐलान कर दिया है। टेस्ट टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैक्कलम को अब वनडे और टी20 की भी जिम्मेदारी दी गई है। इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि इंग्लैंड एक बार फिर से अलग-अलग फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कोच रखेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ब्रेंडन मैक्कलम को ही टीम का नया हेड कोच बनाया गया है। वो जनवरी 2025 से टीम का चार्ज संभालेंगे। इससे पहले इंग्लैंड टीम के हेड कोच पद के लिए कई सारे दावेदारों के नाम भी सामने आए थे।

पिछले काफी समय से इंग्लैंड की वनडे और टी20 टीम के हेड कोच का पद खाली था। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में भारत के हाथों मिली हार के बाद मैथ्यू मॉट ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से ही इंग्लैंड को वनडे और टी20 के लिए नए हेड कोच की तलाश थी। इसके लिए कई सारे पूर्व क्रिकेटर्स के नाम सामने आए थे।

राहुल द्रविड़ का नाम हेड कोच पद के लिए आया था सामने

श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा का नाम सामने आया था कि वो टीम के नए हेड कोच सकते हैं। इसके अलावा भारत को टी20 वर्ल्ड कप जिताने वाले राहुल द्रविड़ का भी नाम सामने आया। कहा गया कि इंग्लैंड बोर्ड उन्हें कोच नियुक्त कर सकता है लेकिन द्रविड़ ने इस संभावना से इंकार कर दिया। इयोन मोर्गन का नाम भी सामने आया था। हालांकि अब ब्रेंडन मैक्कलम को ही वनडे और टी20 की जिम्मेदारी दे दी गई है। वो अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी से अपनी जिम्मेदारी संभाल लेंगे।

वनडे और टी20 में भी 'बैजबॉल' स्टाइल में खेलेगी इंग्लैंड

ब्रेंडन मैक्कलम की अगर बात करें तो पिछले काफी समय से वो इंग्लैंड टेस्ट टीम के कोच हैं। उनके आने के बाद से इंग्लैंड के खेलने का तरीका काफी बदल गया है और जिसकी वजह से इसे बैजबॉल नाम दिया गया। अब इंग्लिश टीम टेस्ट क्रिकेट में भी अटैक करके खेलती है। मैक्कलम के वनडे और टी20 का कोच बनने के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि अब इस फॉर्मेट में भी बैजबॉल स्टाइल देखने को मिलेगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now